Image description

Raksha Bandhan 2024: बहनें इस समय अपने भाई की कलाई पर राखी बांध सकेगी,रक्षाबंधन के दिन राखी बांधने का शुभ मुहूर्त का समय।

रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के अटूट प्रेम, विश्वास और स्नेह को बताता है इस त्योहार को सावन पूर्णिमा (Sawan Purnima 2024) के दिन मनाया जाता है पंचांग (Panchang) का कहना है कि 19 अगस्त 2024 को देशभर में रक्षाबंधन का पर्व जोकि अगस्त के महीने में पड़ता है इसको बहुत खुशहाली के साथ मनाया जाता है और इस बार भी 19 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है जब इस त्योहार में बहनें अपने भाई को कलाई पर राखी, रक्षासूत्र को बांधेगी।

मुहूर्त का रखे ख़्याल।

रक्षाबंधन के दिन राखी बांधने का समय रहता है जोकि एक शुभ मुहूर्त होता है पंचांग का कहना है कि खासकर भद्राकाल में राखी नही बांधनी चाहिए इसलिए राखी बांधने से पहले सभी लोग मुहूर्त जरूर देखते हैं क्योंकि अशुभ मुहूर्त में राखी बांधना अच्छा नहीं माना जाता है इस बार रक्षाबंधन पर सुबह के समय राखी बांधने के लिए कोई भी शुभ मुहूर्त नहीं देखा गया है यानी इस बार सुबह के समय बहनें को अपने भाई की कलाई पर राखी नहीं बांधना चाहिए सकेगी, जानिए इस बार क्या सही समय है रक्षाबंधन में भाई के कलाई पर राखी बांधने का शुभ मुहूर्त क्या रहेंगे।

सुबह का नही कोई शुभ मुहूर्त।

ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास के मुताबिक देखा जाएं तो 19 अगस्त को सावन पूर्णिमा के दिन सुबह 3 बजकर 4 मिनट से पूर्णिमा तिथि लग जाएगी, जिसका समापन रात 11 बजकर 55 मिनट पर हो जाएंगे, पूरे दिन पूर्णिमा तिथि रहने पर भी सुबह राखी नहीं बांधी जा सकती है क्योंकि इस दिन सूर्योदय से पूर्व ही भद्र का साया रहेगा, जिसकी समाप्ति दोपहर 1 बजकर 29 मिनट पर हो जायेंगी इसलिए 1:30 के बाद का समय सही उचित रहेगा। अब इसके बाद दोपहर 01 बजकर 32 मिनट होने के बाद से लेकर शाम 7 बजे के बीच सबसे शुभ होगा।

2 Views