पेपर लीक का नया कानून लागू: पेपर लीक के नए कानून में सख्त सजा का प्रोविजन, देश में आधी रात से लागू किया गया नया कानून।
भारत राजपत्र, The Gazette of India में पब्लिश किया गया नया कानून इस कानून को परीक्षा कानून 2024 यानि पब्लिक एग्जामिनेशन (प्रिवेंशन ऑफ अनफेयर मीन्स) एक्ट 2024 का नाम दिया गया इसके लागू होने से अब पेपर लीक करने वालों की खैर नहीं है क्योंकि इसका उद्देश की है कि देश में हो रहें पेपर लीक पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार शुक्रवार को देर रात इस कानून का नोटिफिकेशन लागू किया।
कानून में सजा का प्रावधान।
इस कानून को फरवरी माह, 2024 में ही संसद से पारित किया गया था और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इसको मंजूरी दी। अब इसके कानून के लागू हो जाने के बाद पेपर लीक करने वाले दोषियों को तीन साल से लेकर 10 साल तक की सजा और 10 लाख से एक करोड़ तक के जुर्माने का प्रावधान कर दिया गया है इस कानून के दायरे में यूपीएससी, एसएससी, रेलवे, बैंकिंग भर्ती परीक्षाएं और एनटीए की तरफ से आयोजित सभी परीक्षाओ को शामिल किया गया है।
इसके अतिरिक्त अगर कोई संस्था पेपर लीक के मामले में शामिल है तो उसकी संपत्ति नष्ट करके और परीक्षा का पूरा खर्च उसी संस्थान से वसूलने का नया नियम बनाया गया है और अब इस के पाएं जाने वाले दोषी को जमानत देने का प्रावधान भी नहीं है। और नही डीएसपी या असिस्टेंट कमिश्नर से छोटे पद पर काबिज कोई अधिकारी इस कानून के तहत जांच नहीं कर सकेगा।
सरकारी एग्जाम्स में हुए फ्रॉड।
NET और NEET जैसी परीक्षाओ में धांधली हुई जब इस तरह की बात सामने आई तो पूरे देश भर में काफी जमकर बवाल हुआ ऐसे बवाल के चलते NTA ने CSIR- UGC-NET की परीक्षा भी स्थगित कर दी गई जो परीक्षा 25 जून से 27 जून के बीच होने वाली थी अब इसकी अगली तारीख का एलान NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर किया जाएगा।
झारखंड के हजारीबाग से पेपर लीक होने की आशंका।
NEET पेपर लीक के मामले में झारखंड के हजारीबाग से लीक होने की आशंका जताई जा रही है इसके बाद EOU (इकोनॉमिक ऑफेंस यूनिट) ने जले हुए बुकलेट का मिलान करने के लिए NTA से असली प्रश्न पत्र की मांग की है, इससे पहले गुजरात और बिहार में ऐसा देखा गया था।
5 Comments
LEAVE A REPLY
Your email address will not be published