Image description

अंबानी और बॉलीवुड की करोड़ों की शादी: प्रियंका की वेडिंग ड्रेस 15 करोड़ और अनुष्का ने 800 साल पुराने विले में लिए सात फेरे।

भारत के सबसे बड़े बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट से शादी करें इन दोनो की शादी की प्री-वेडिंग सेरेमनी 1 मार्च से गुजरात के जामनगर में शुरू करें गई इस शादी में बिल गेट्स, मार्क जकरबर्ग जैसी कई इंटरनेशनल हस्तियों समेत बॉलीवुड सेलेब्स को इनवाइट किया गया एक रिपोर्ट के मुताबिक अनंत-राधिका की आलीशान शादी में 1000 करोड़ रुपए खर्च केस बजट रहा है।

अनंत-राधिका की शादी से पहले अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी में 400 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे ईशा ने अपनी शादी में 90 करोड़ रुपए का लहंगा पहनकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया हालाकि बॉलीवुड की एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और अनुष्का शर्मा की शादी का कुल बजट ही 90-95 करोड़ रुपए था। 

बॉलीवुड एक्ट्रेस की शादी का बजट।

1. प्रियंका चोपड़ा निक जोनस।

प्रियंका चोपड़ा निक जोनस की शादी साल- 2018 में हुई इस शादी का बजट 105 करोड़ रुपए था वेन्यू उम्मेद भवन पैलेस जोकि 1928-1943 में बना था ये एक हैरिटेज प्लेस है, जिसे यलो सैंडस्टोन से बनाया गया है इसकी भव्य इमारत और 26 एकड़ के गार्डन वाला ये पैलेस, दुनिया के सबसे बड़े पैलेस में से एक है, प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी में आए सभी VIP गेस्ट के ठहरने की व्यवस्था इसी पैलेस में थी। मेहमानों के ठहरने के लिए कपल ने 29 नवंबर-3 दिसंबर तक पैलेस के सभी रूम बुक किए थे, जिसके लिए कपल को रोजाना 67 लाख रुपए किराया पे करते थे और 5 दिनों के लिए निक-प्रियंका ने पैलेस को 3 करोड़ 50 लाख रुपए में बुक किया था आम लोगों के लिए भी पैलेस में एक रात ठहरने का किराया 30 हजार से 75 हजार रुपए तक रहा था

वेडिंग ड्रेस।

75 फुट का वील और 15 करोड़ की वेडिंग ड्रेस पहनकर रिकॉर्ड बनाया, प्रियंका चोपड़ा ने हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से शादी की थी इसका वेडिंग ड्रेस प्रियंका चोपड़ा ने इंटरनेशनल डिजाइनर राल्फ लॉरेन का व्हाइट गाउन पहना था, जिसकी कीमत 15 करोड़ रुपए है इसकी खास बात इस ड्रेस में 11,623 स्वारोव्सकी क्रिस्टल, 32 हजार मोतियाँ और 5600 सीड बीट्स लगाए गए थे जिसको बनाने में 1826 घंटे का वक्त लगा और इस तरह की सबसे महंगी वेडिंग ड्रेस पहनने वालीं प्रियंका चोपड़ा दूसरी सेलिब्रिटी हैं।

2. दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह।

दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह ने 15 नवंबर 2018 शादी की थी बजट 95 करोड़ रुपए का था वेन्यू विला डेल बालबियानो इटली के लेक कोमो के किनारे बने विला डेल बालबियानो में सिंधी और कोंकणी रीति-रिवाजों से हुई थी इस शादी में करीबी रिश्तेदार ही शामिल हुए थे इस विला में 75 लग्जरी कमरे हैं, जिन्हें शादी के लिए बुक किया गया और यहाँ एक कमरे में एक रात ठहरने का किराया 33 हजार रुपए है अपनी शादी में मेहमानों के ठहरने के लिए कपल ने रोजाना 24 लाख 75 हजार रुपए खर्च किए थे, वहीं पूरी शादी में सिर्फ ठहरने के लिए 1 करोड़ 73 लाख रुपए खर्च हुए थे।

19 लाख का वेडिंग लहंगा जो बन गया ट्रेंड।

दीपिका पादुकोण ने 15 नवंबर 2018 को हुई शादी में गहरे लाल रंग का गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वाला लहंगा पहना था इस लहंगे को भारत के मशहूर डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने डिजाइन किया था, इसकी कीमत 19 लाख रुपए की थी दीपिका के दुपट्टे में सौभाग्यवती भवः लिखा हुआ था, जो बाद में ट्रेंड का रहा है।

3. अनुष्का शर्मा विराट कोहली।

अनुष्का शर्मा विराट कोहली की साल- 2017 में शादी हुई थी इस शादी का बजट 90 करोड़ रुपए का था वेन्यू बोरगो फिनोसिएतो रिसॉर्ट टस्कनी के 800 साल पुराने बोरगो फिनोसिएतो विला में सात फेरे लिएं थे इनकी वेडिंग सेरेमनी में महज 42 मेहमान शामिल हुए थे शादी के इस रिसॉर्ट में 5 विला और 22 कमरे हैं, जिनमें महज 44 मेहमान एक साथ आ सकते हैं विराट कोहली और अनुष्का ने पूरा विला बुक किया हुआ था ये विला मिलान शहर से महज 4-5 घंटे की दूरी पर है रिपोर्ट के मुताबिक ये दुनिया का दूसरा सबसे महंगा विला है इस विला में एक रात का किराया 6 लाख 50 हजार से 14 लाख रुपए तक का था शादी के लिए कपल ने एक हफ्ते के लिए इसे 1 करोड़ रुपए में बुक किया था जबकि इस विला में US के पूर्व प्रेसिडेंट बराक ओबामा भी परिवार के साथ छुट्टियां मनाने आते हैं।

अनुष्का का वेडिंग लहंगा हुआ ट्रेंड।

अनुष्का शर्मा का वेडिंग लहंगा सब्यसाची का डिजाइनर रहा था क्योंकि ये काफी ट्रेंड में रहा है जहा इस लहंगे की कीमत 32 लाख रुपए थी लाल रंग की जगह पेस्टल कलर लहंगे से अनुष्का शर्मा नया ट्रेंड लेकर आई थीं इसके बाद ही उनके कई सेलेब्स ने फॉलो किया था सिल्क, गोल्ड और सिल्वर टिला वर्क वाला ये हैंडक्राफ्टेड लहंगा 32 दिनों में 67 कारीगरों ने मिलकर तैयार किया था।

4. शिल्पा शेट्टी राज कुंद्रॉ।

शिल्पा शेट्टी राज कुंद्रॉ की शादी साल- 2009 में हुई थी इस शादी का बजट 80 करोड़ रुपए था वेन्यू बावाज विला, खंडाला शादी में राज कुंद्रा बग्घी से पहुंचे थे इस शादी में कपल ने 80 किलो का 9 मंजिला केक काटा था इस सगाई में राज कुंद्रा ने शिल्पा को 5 करोड़ की अँगूठी पहनाई थी, शिल्पा ने 50 लाख की साड़ी पहनकर बटोरी सुर्खियाँ इसको तकण तहलियानी द्वारा डिजाइन की हुई साड़ी थी जिसमें 8 हजार स्वारोव्सकी क्रिस्टल जड़े हुए थे शिल्पा ने अनकट डायमंड और कुंदन के गहने पहने थे, जिनकी कीमत 3 करोड़ रुपए में थी।

5. असिन राहुल शर्मा।

असिन राहुल शर्मा ने साल- 2019 में शादी की थी इसका बजट 50 करोड़ रुपए का था, वेन्यू होटल ड्यूसित देवराना, दिल्ली में हुई इस शादी में चर्चा में रही 5 करोड़ की रिंग, एक्ट्रेस असिन ने साल 2019 में माइक्रोमैक्स के CEO राहुल शर्मा से शादी की थी। असिन ने शादी सब्यसाची का डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना था, जिसकी कीमत

7 लाख रुपए थी।

 

 

4 Views