Image description

भारत के खूबसूरत आइलैंड : भारत में मालदीव से बेहतर और भी आइलैंड इस द्वीपो पर भी करे ट्रर ट्रिप प्लान।

मालदीव जोकि बहुत से सारी खूबसूरत जगाओ में एक है पर क्या आप जानते है कि इस द्वीप के लावा भी भारत में और बहुत सी जगह है जो घूमने लायक कई द्वीप हैं इसमें फेमस दो द्वीप समूहों शामिल है लक्षद्वीप और अंडमान-निकोबार जाने रॉयल एडमिन के इस आर्टिकल में इन द्वीपो की जानकारी लें।

लक्षद्वीप से संबंधित जानकारी।

लक्षद्वीप भारत का सबसे सुंदर और केंद्रशासित प्रदेश हैं ये अपनी अपनी खूबसूरत वादियों के लिए फेमस रहा है ये द्वीप 36 द्वीपों का समूह के साथ चारों तरफ समुद्र से घिरा हुआ द्वीप है यह के लोग वेज और नॉनवेज दोनों तरह का खाना पसंद करते है। यह अक्टूबर से अप्रैल के बीच का समय घूमने के लिए बेस्ट समय है और यह का फेमस फूड मुस कबाब, ऑक्टोपस फ्राई, सन्नाथ, मासु पोडीचथ, अवियल, टूना डिश है।

लक्षद्वीप में घूमने की जगहें में शामिल है अगत्ती, कदमत, मिनिकॉय द्वीप, थिन्नाकारा, कल्पेनी द्वीप, कवरत्ती द्वीप, मरीन म्यूजियम, अमीनी बीच और पिट्टी बर्ड सैंक्चुरी जैसी जगह है जहा आप घूमने का पूरा आनंद ले सकते है। लेकिन लक्षद्वीप एक्सप्लोर करने के लिए कम से कम 7 दिन की ट्रिप को प्लान करना चाहिए।

यह से करें लक्षद्वीप का सफर।

यदि आपको प्लेन से लक्षद्वीप का सफर करना है तो इसके लिए कोच्चि के अगत्ती एयरपोर्ट के लिए टिकट बुक करें फिर अगत्ती द्वीप पहुंचने के बाद नाव या फ्लाइट से अन्य दीपों पर पहुंचेगे इसके बाद लक्षद्वीप के लिए एयरलाइन कंपनियां अपनी डायरेक्ट फ्लाइट प्रोवाइड करवाती है और दिल्ली से डायरेक्ट लक्षद्वीप के फ्लाइट टिकट का किराया एक तरफ का करीब 12 हजार रहता है इसके बाद मुंबई में छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अगत्ती एयरपोर्ट का किराया 9 हजार से 11 हजार के बीच का है अलग-अलग फ्लाइट और क्लास के हिसाब से किराया बड़ घट सकता है।

ज्यादातर लोग ऐसे है जो प्लेन की बजाए ट्रेन से जाना पसंद करते है क्योंकि ये बजट में होता है पर लक्षद्वीप जाने के लिए कोई डायरेक्ट ट्रेन उपलब्ध नही है ऐसे में यह का सफर समुद्री रास्ता या फिर फ्लाइट से ही मुमकिन है।

या तो ट्रेन से एर्नाकुलम तक जाएं, एर्नाकुलम तक स्लीपर का टिकट लगभग 1000 रुपए के आसपास का होता है और अलग-अलग ट्रेनों के अनुसार एसी कोच का टिकट 2500 से 6500 रुपए तक हो सकता है।

अंडमान और निकोबार आइलैंड।

अंडमान-निकोबार आइलैंड भारत का एक केंद्र शासित प्रदेश है ये छोटे-बड़े सभी 576 द्वीपों का समूह है यहां घूमने की काफी सारी खूबसूरत जगहें मौजूद है ये छोटे-बड़े सभी 576 द्वीपों का समूह है इसके खूबसूरत नेचर की वजह से इसको नेचर लवर्स का स्वर्ग और गार्डन ऑफ ईडन कहा जाता है इसके साथ यह सफेद रेत वाले बीच देखे जाते है।

घूमने की जगहें। 

यहां कई सुंदर व्हाइट सर्फ और वॉटरफाल, बटलर बे बीच, व्हिस्पर वेव वॉटरफाल, रेड पाम ऑयल प्लान्टेशन आदि मौजूद है इसके अलावा घूमने की कई सुंदर जगहें हैं, राधानगर बीच, नील आइलैंड, स्वराज आइलैंड, महात्मा गांधी मरीन नेशनल पार्क, एलीफेंट बीच है। यह का फेमस फूड यहां का मुख्य खाना चावल है स्थानीय लोग ज्यादातर समुद्री फूड खाते है।

नोट: बिना पूरी तैयारी करे अनजानी जगह पर घूमने की ना सोचे ये काफी आपकी सेहत पर भारी भी पड़ सकता है और रास्ते में आने वाली छोटी-छोटी परेशानियों से बच सकते हैं।

2 Views