Image description

राजमौली की लैक्वरी लाइफ: 7 करोड़ की फेवरेट कार और फिल्म की कमाई का 30% प्रॉफिट, 100 एकड़ फर्म हाउस में रहने वाले राजमौली की लैक्सरी लाइफ।

फेमस भारतीय डायरेक्टर एसएस राजामौली जिसने भारत को ऑस्कर दिलाया, राजामौली ने कुल 12 फिल्में डायरेक्ट की जबकि 12 में से 11 फिल्मों में उन्होंने बतौर स्क्रीन राइटर भी काम किया है और इनकी सभी फिल्में हिट हुई है इसमें बाहुबली और RRR ने तो कमाई के कई रिकॉर्ड दिए तोड़ दिये है। वैसे फिल्मों के लावा भी राजामौली रियल लाइफ काफी लग्जरी है।

राजामौली 100 एकड़ के फार्म हाउस में रहते है जबकि अमेरिका में उनका आलीशान घर है 7 करोड़ रुपए की कार उनकी फेवरेट कार है उनकी लग्जरी लाइफ के बारे में कुछ खास बातें।

अमेरिका का आलीशान बंगला।

ऑस्कर मिलने के बाद उसी घर में पार्टी की थी

राजामौली की प्रॉपर्टी मुंबई में कम नही है लेकिन उनका अमेरिका में बहुत खूबसूरत घर मौजूद है जब लॉस एंजलिस में राजामौली को नाटू नाटू पर ऑस्कर अवॉर्ड मिला इसके बाद RRR की पूरी टीम ने उसी घर में पार्टी करी थी। 

फार्महाउस का ट्रेडिशनल लुक।

राजामौली के पास हैदराबाद के आसपास ही करीबन 100 एकड़ का फॉर्महाउस है यह ये अपने परिवार के साथ छुट्टियों मानने आते है इस प्लॉट पर राजामौली ने बागवानी करी है और सैकड़ों पेड़ लगा रखे है राजामौली ने फार्म हाउस पर दो छोटे घर बनाए हुए है। 

राजामौली अभी तो हैदराबाद के पॉश एरिया में जुबिली हिल्स के एक बंगले में रहते हैं यह बंगला उनकी फिल्मों की तरह ही आलीशान बंगला है इस घर की भीतरी हिस्से की थीम वाइट कलर की हुए हुई है और इसके लिविंग एरिया को वाइट इंटीरियर से सजाया गया है इसके खिड़कियों और दरवाजों में वाइट रंग के पर्दे लगे है लिविंग एरिया में ही लकड़ी के सोफे है जबकि बरामदे में ढेर सारे पेड़ भी लगाए गए है जो काफी खूबसूरत लगते है। राजामौली ने इस बंगला को 2008 में खरीदा था। उनके पड़ोस में रहने वालों में पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन, मेगास्टार चिरंजीवी, विजय देवरकोंडा, महेश बाबू, प्रभास सहित कई बड़े स्टार्स हैं।

राजामौली के पास कार कलेक्शन।

राजामौली काफी कारों के शौकीन हैं फिल्म बाहुबली के हिट होने के बाद ही उन्होंने अपने लिए BMW खरीदी थी वहीं RRR की सफलता पर उन्होंने वॉल्वो की Volvo XC40 कार खरीदी और अब हालांकि में उनकी फेवरेट कार रेंज रोवर स्पोर्ट्स है। पर इसके साथ ही उनके पास दुनिया की पहली 6D डायनेमिक्स एयर सस्पेंशन कार भी मौजूद है। जैसे, 7 करोड़ की रेंज रोवर स्पोर्टस जिसकी खासियत- दुनिया की पहली 60 डायनेमिक्स एयर सस्पेंशन सिस्टम वाली कार है।

पोर्श कायेन, 1.90 करोड़ खासियत-5 सेकेंड में 0-60 KMPH की स्पीड पकड़ सकती है, मर्सिडीज बेंज एस क्लास 1.80 करोड़ की है और खासियत, 10 एयरबैग्स और फोर व्हील ड्राइविंग ऑप्शन के साथ है।

बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज 1.75 करोड़ की है इसकी खासियत-फिल्म देखने के लिए बैक सीट पे BK रिज्योल्यूशन की स्क्रीन मौजूद है, ऑडी क्यू 7 90 लाख की जोकि बेस्ट इन रेंज माइलेज और एवरेज स्पीड की है।

पहले से ही 360 एकड़ जमीन के मालिक,पर काफी समस्याओं का किया सामना।

राजामौली के पिता वी. विजयेंद्र प्रसाद साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने स्क्रीन राइटर और डायरेक्टर दोनो ही रहें है और उनके परिवार के पास 360 एकड़ जमीन थी। पर उनके पिता और चाचा ने जमीन का काफी हिस्सा बेचा और मद्रास शिफ्ट हो गए। बाद इसके दोनो भाईयो ने काफी फिल्में बनाईं थी लेकिन ज्यादातर फिल्में फ्लॉप हो गईं यही कारण था कि परिवार को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा फिर परिवार के 13 लोगों को 2 कमरों में रहना पड़ता था।

3 Views