Image description

दीपावली पूजा का योग: सदियों से नही बना ऐसा योग,इस दीपावली पर महालक्ष्मी, सौभाग्य और आयुष्मान नाम के तीन शुभ योग और 5 राजयोग बन रहें है।

12 तारीख की सुबह रूप चौदस रा रही है जबकि रविवार को सुबह चतुर्दशी, दोपहर 2.30 बजे बाद अमावस्या तिथि रहेंगी, अमावस्या की रात की जाने वाली लक्ष्मी पूजन की जायेंगी

जोकि दीपावली की पूजा 12 को होएंगी, जियादतर पूजा के मुहूर्त दोपहर 3 बजे से रहें है, इसके बाद ये है कि सोमवार को सोमवती अमावस्या मनाई जायेंगी, सोमवार को अमावस्या का स्नान दान कर दिया जायेंगे। 

ज्योतिषियों ने कहा कि पिछले 700 सालों दीपावली पर शुभ योगों की ऐसी स्थिति ऐसे नहीं बनी थी, ऐसे शुभ संयोग बनने से लक्ष्मी पर्व सुख-समृद्धि देने वाला हो सकता है और ये ग्रह स्थिति देश की तरक्की का शुभ संकेत को बता रही है।

12 को दीपावली, अमावस्या दो दिन तक।

रविवार और सोमवार को दोनों दिन कार्तिक महीने की अमावस्या होगी और दीपावली 12 तारीख को मनाई जायेंगी इस तारीख को होगी लक्ष्मी पूजन जबकि अमावस्या सोमवार को खत्म हो जाएगी। 

सोने-चांदी की कीमत में बढ़ोतरी संभव।

वक्री गुरु पर शनि की दृष्टि होने के कारण इसके प्रभाव से जनवरी 2024 के बाद चांदी की कीमत में बड़ा उछाल आने की पूरी संभावना बनी हुई है इसके साथ ही सोने के भाव में वृद्धि होने की संभावना है, दूसरी धातुओं की कीमत में उतार-चढ़ाव के साथ शेयर मार्केट में निवेश बढ़ने की संभावना हो सकती है।

5 राजयोगो का होना।

शुक्र, बुध, चंद्रमा और गुरु की स्थिति से बनने हुए, गजकेसरी, हर्ष, उभयचरी, काहल और दुर्धरा नाम के पांच राजयोग बन रहे हैं। सम्मान और लाभ देने वाला ज्योतिष में गजकेसरी योग माना गया है। काहल योग स्थिरता और सफलता देती है वहीं, उभयचरी योग ऐसा योग है जिससे आर्थिक संपन्नता बढ़ती है दुर्धरा योग शांति और शुभता को बढ़ाता है।

5 राशियों वालो को होगा फायदा।

ज्योतिष गणना करते है कि अगली दीपावली तक 5 राशियों के लिए फायदे का समय हो सकता है क्योंकि दीपावली पर ग्रहों की इस तरह की स्थिति देखते हुए ज्योतिषियों का मानना है कि मेष, मिथुन, कन्या, वृश्चिक और मकर राशि के लिए अच्छा समय शुरू हो सकता है। इन पांच राशियां ऐसी है कि इन राशियों वाले को 

अगली दीपावली तक धन लाभ और बड़ा फायदा मिलने की संभावना है। 

1.मेष: इस राशि वालो को कर्ज से मिलेंगी मुक्ति, और अगर ऐसा है कि कर्ज लेना चाहते है तो मिल जाएगा और समय पर चुकता भी हो जाएंगे आगे बिजनेस में भी फायदा होगा |

2.मिथुन: इस राशि के नौकरीपेशा लोगों को तरक्की के मौके मिलेंगे। प्रॉपर्टी से जुड़ा रुका काम पूरा होगा । चल-अचल संपत्ति की खरीदारी होने के योग है।

3.कन्या: नौकरी और बिजनेस दोनो में लाभ मिलने की संभावना है रुके जो भी काम है समय पर पूरे जायेंगे पुराना निवेश फायदा देगा।

4.वृश्चिक: धन मिलने की संभावना है। इस राशि से जुड़े लोगो को जोकि शेयर मार्केट से जुड़े है इनको बड़ा फायदा हो सकता है नौकरी और बिजनेस में फायदा भी फायदा होगा।

5.मकर: मकर राशि वालो को होगा किस्मत का साथ और रोजमर्रा की इनकम बढ़ में वृद्धि हो सकती है, नौकरी-पेशा लोगों को बड़ी जिम्मेदारी और फायदा मिलने की संभावना है इसके साथ अचानक धनलाभ के योग भी बन रहें है।

9 Views