क्या ज्यादा फोन के इस्तेमाल से हो सकता है कैंसर: किस तरह दावे किये जा रहे हैं फोन के इस्तेमाल को लेकर, जानिए इस रिपोर्ट में।
विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के मुताबिक वैसे तो मोबाइल फोन का किसी तरह के कैंसर से कोई संबंध नहीं है लेकिन ये भी नही कहा जा सकता है कि इसके इस्तिमाल से कोई नुकसान भी नहीं होता है आज के समय में आखों होने वाली तमाम तरह की परेशानियां और बीमारियों की वजह मोबाइल फोन है इससे
इससे आंखों की रोशनी पर बुरा असर पड़ रहा है जिससे लोगो की नींद प्रभावित हो रही है और स्ट्रेस लेवल बढ़ता जा रहा है लोगों में अटेंशन स्पैन की कमी देखी जा रही है यह सबकुछ 'क्वालिटी ऑफ लाइफ' के लिए बहुत नुकसानदेह है।
मोबाइल ज्यादा इस्तेमाल के नुकसान।
डॉ. देबाशीष चौधरी, सीनियर कंसल्टेंट एंड क्लिनिकल लीड, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, नारायणा हॉस्पिटल की रिपोर्ट माने तो कुछ निम्न बाते है जिसके मोबाइल के नुकसान पता चलते है।
नींद प्रभावित होती है।
आंखों पर जोर पड़ता है जिससे रोशनी कमजोर होती है।
स्ट्रेस लेवल बढ़ता है।
लत और डिपेंडेंसी बढ़ती है।
अटेंशन स्पैन कम होता है।
पेशेंस लेवल घटता है।
बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास प्रभावित होता है।
ओसत इतनी इतनी देर फोन चला रहे लोग।
देश औसत टाइम स्पेंड
फिलीपींस 5 घंटे 20 मिनट
ब्राजील 5 घंटे 19 मिनट
साउथ अफ्रीका 5 घंटे 15 मिनट
थाइलैंड 5 घंटे 2 मिनट
भारत 4 घंटे 3 मिनट
रूस 3 घंटे 56 मिनट
इजराइल 3 घंटे 52 मिनट
यूएस 3 घंटे 39 मिनट
चीन 3 घंटे 31 मिनट
जापान 1 घंटे 54 मिनट।
70% से ज्यादा लोग करते है स्मार्टफोन का इस्तिमाल।
पब्लिक एक रिपोर्ट के मुताबिक 70% दुनिया में लोग है जो स्मार्ट फोन का इस्तेमाल कर रहें है और आज के समय में इसका चलन काफी ज्यादा समान सा हो गया है क्योंकि इसका उपयोग हर किस्म के लोग कर रहें है छोटे बच्चे से लेकर काफी उम्र के लोगो तक।
                
                
                          
                          
                          
                          
                          
                          
                          
5 Comments
LEAVE A REPLY
Your email address will not be published