Image description

जरूरत की बात: सोशल मीडिया पर रहें स्ट्रॉन्ग पासवर्ड, अनजान लिंक को ओपन करने से बचे।

बढ़ती टेक्नोलॉजी के दौर में दुनियाभर में सोशल मीडिया को सभी लोगो के जीवन का एक अभिन्न अंग माना जा चुका है इसकी एक वजह ये भी है कि आज बच्चा हों या कोई बड़ा हो हर कोई सोशल मीडिया का दीवाना हो चला है शायद इसलिए भी दुनिया में फेसबुक और इंस्टाग्राम के सबसे ज्यादा यूजर भारत में मौजूद है। जनवरी 2024 में स्टैटिस्टा की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक देखा गया कि भारत में लगभग 367 मिलियन फेसबुक यूजर और 362 मिलियन इंस्टाग्राम यूजर हैं।

पासवर्ड को लेकर रखे सावधानी।

पासवर्ड को हमेशा ही बहुत सावधान रहें और इसको काफी स्ट्रॉन्ग रखे क्योंकि ये पासवर्ड हमारी बेहद ही संवेदनशील जानकारी होती है तभी इसको किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए। नीचे दिए पॉइंट्स से समझिए कि पासवर्ड को लेकर किस तरह की सावधानी बरतने की जरूरत है।

कोई भी व्यक्ति जो आपके पासवर्ड के बारे में आपसे पूछे तो सावधान रखें जैसे की वो आपसे सोशल मीडिया या किसी अन्य अकाउंट का पासवर्ड मांग रहा हो।

किसी ईमेल या फोन कॉल को लेकर जो आपका पासवर्ड शेयर करने को बोल रहा हो उसको कभी भी अपनी निजी जानकारी शेयर न करें क्योंकि ध्यान रखने वाली बात है कि सोशल मीडिया कंपनियां या बैंक कभी भी आइडेंटिटी के वेरिफिकेशन के लिए आपका पासवर्ड नहीं मांगती हैं।

वेबसाइट को समझे और हमेशा ही विश्वसनीय वेबसाइट्स के द्वारा भेजे गए लिंक पर ही क्लिक करें क्योंकि स्कैमर्स आपको किसी नकली लिंक या अटैचमेंट पर क्लिक करने के लिए ऑफर का लालच दे सकते हैं जब आप फोन इस्तिमाल करते समय गलत लिंक पर क्लिक करते है तो आपका पासवर्ड हैक हो सकता है इससे बचे और अनचाहे ईमेल, सोशल मीडिया चैट या SMS के द्वारा आए लिंक पर क्लिक न करें।

तभी से हमेशा ऑफिशियल वेबसाइट या ऐप पर ही अपना सोशल मीडिया अकाउंट ओपेन करें। कभी भी मिलते-जुलते ऐप या थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल न करें। यह आपका डेटा चोरी कर सकते हैं।

खुद को रखें ऐसे सेव।

usemame

password......

login

पासवर्ड में अपर केस, लोअर केस और स्पेशल कैरेक्टर का उपयोग करें। जैसे कि @#&!/ का इस्तिमाल करें और इसके साथ ही ऐसा पासवर्ड बनाएं, जिसमें किसी भी अक्षर का दोहराव न किया गया हो।

सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स के लिए अलग-अलग पासवर्ड बनाए। और सभी अकाउंट्स का पासवर्ड कम-से-कम 12 से 16 अक्षरों का हो, जबकि हर दो महीने में सभी जरूरी अकाउंट्स के पासवर्ड बदलते रहना चाहिए।

पासवर्ड में कोई ऐसा शब्द नहीं होना चाहिए, जिसका आप अकसर इस्तेमाल करते हैं और जिसे आसानी से गेस किया जा सकता है।

अपने पासवर्ड को फोन, ईमेल या किसी डायरी में लिखकर न रखें पासवर्ड को याद रखने का कोई और तरीका ईजाद करें।


Views