Image description

मिथ की सच्चाई: वर्जिनिटी के बारे में क्या है लोगो की सोच, मिथ बातो को लेकर है फैक्ट्स।

हम लोगो के समाज में वर्जिनिटी को लेकर कई तरह की धारणाएं बनी हुई है इन धारणाओ को आज के समय में सच, सही माना जाता रहा है लोग इन पर विश्वास करते हैं जानकारी ने इस पर रिसर्च करते हुए 'मिथ vs फैक्ट्स' को लेकर लोगो के बीच नई जानकारी दी। क्या है ये मिथ vs फैक्ट्स की सच्चाई, प्रेग्नेंसी को लेकर जो मिथ समाज में है इन मिथ बातो को लेकर लोग सच समझते है और इसको फॉलो करते है जाने इसका लॉजिक तरह से जवाब।

क्या है ये मिथ vs फैक्ट्स'।

'मिथ vs फैक्ट्स' ऐसे मुद्दों होते है जोकि आमचाल की भाषा में लोग इस्तेमाल करते है जैसे की प्रेग्नेंसी को लेकर कई सारी ऐसी बातें समाज में लोग करते है जिसको लोग सही मानते है पर क्या वो सच में सही होती है या ये एक मिथ बात है। पूरे समाज को तो नही देखा जा सकता है पर हां डॉक्टर इसको मिथ मानती है। इसलिए इस Myth VS Truth को पूरी तरह जाना जरूरी है जिससे समाज के अंदर दकियानूसी झूठी बातों के दलदल में न फंसे सके।

वर्जिनिटी के कॉन्सेप्ट के ऊपर चर्चा।

इस Myth VS Truth को जानने में सबसे पहले इस गलत धारणा को त्याग दें कि वर्जिनिटी के कॉन्सेप्ट को लेकर हम लोग खुल कर बात कर सकते है इस बात को लेकर लड़का हो या लड़की सभी को शिक्षित होने की जरूरत है ताकि उनके दिमाग में इससे जुड़े फैक्ट्स जरूर रहें।

हाइमन के लिए सही गलत धारनाएं जाने।

आज भी हम लोगो के समाज में हाइमन को लेकर कुछ गलत धारनाएं बनी हुई है ये एक पतली सी झिल्ली की तरह होती है और इसके बारे में ये कहा जाता है की जब लड़कियां किसी के साथ फिजिकल संबंध बनाती है तो यह टूट जाता है इस बात से लोग ये पता करते है कि वह लड़की वर्जिन है या नहीं। पर डॉक्टर इस बात को सही नही मानते है ये एक मिथ बात है।

क्या है इसकी सच्चाई।

इस तरह की धारणा समाज में होना ये एक मिथ्या बात है एक्सपर्ट का कहना है कि हाइमन कवर नहीं करती है क्योंकि यह झिल्ली जैसे एकदम अंदर होती है हाइमन एक्सरसाइज और खेलने से भी टूट सकती है। इसलिए लोगो का ये कहना एक दम गलत है कि सिर्फ संबंध बनाने से हाइमन टूट जाती है, वर्जिनिटी की निशानी यह काफी लचीला होता है शायद इस वजह से इसमें बिना टूटे इसमें प्रवेश किया जा सकता है पर ये इतना नाजुक भाग होता है कि तीव्र शारीरिक गतिविधि से भीर प्रभावित हो सकता है।

वर्जिनिटी टेस्ट। 

हाइमन टेस्ट करने पर ये समझ कि हाइमन हमेशा के लिए कभी गायब नहीं हो सकता है यह हमेशा शरीर में रहती है।

 

Views