फेस्टिवल पर रहें सावधान: बधाई पोस्ट देखकर खाली हो सकता है आपका अकाउंट, प्राइवेट फोटोज बनी ब्लैकमेल करने का जरिया, रक्षाबंधन पर रहें सावधान।
फेस्टिवल हो या कोई अन्य आपसे जुड़ी खुशखबरी आपके फोन पर आपके शुभचिंतकों का मैसेज आपको आता ही है पर आज के बढ़ते इंटरनेट यूजर और फ्रॉड को देखते हुए आपको बधाई देने वाला सब आपके शुभचिंतकों में नही हो सकते है। एक लिंक के थ्रू हो सकता है आपका पर्सनल डाटा चोरी और आपको बधाई देने वाले हो सकते है फ्रॉड रहने वाले, जानिए जैसे धोका दे रहें है साइबर ठग।
ऐसे बने लोग फ्रॉड का शिकार।
आपके मोबाइल पर सबसे पहले एक लिंक आयेगा इस पे क्लिक करते है एक फॉर्म पेज ओपन होगा फिर आपके व्हाट्सएप पर बधाई देने का मैसेज आयेगा, इस मैसेज के साथ ही यूजर को पता नही चलेंगे कि उनका मोबाइल अनसीन या इनविजिबल फोटो लेना शुरू कर देंगे। इस तरह तमाम उनकी फोन डिटेल्स और उनकी पर्सनल फोटोज चोरी हो जायेंगी और इसके बाद आराम से हैकर्स उसका मिसयूज करते हुए यूजर को ब्लैकमेल तक करते है।
साइबर फ्राड से बचने के उपाय।
नए मोबाइल नंबर से आने वाले फोन कॉल को अवॉइड करें या इसको लेकर अलर्ट रहें।
अपना स्मार्ट फोन अनलॉक मोड में किसी को न दें।
ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में सावधानी बरतें रहे।
एटीएम, पिन और बैंक बैलेंस की जानकारी के लिए बैंक शाखा से संपर्क करें।
नए नंबर से आए फोन कॉल के क्यूआर कोड को स्कैन न करें।
ऐप्स को इंस्टॉल करने से पहले उसकी रिव्यू और रेटिंग को अच्छे से चेक कर लें।
मोबाइल में क्विक सपोर्ट, एनी डेस्क, टीम व्यूवर जैसे एप्लिकेशन इन्स्टॉल न करें।
अगर आप या आपके पास कोई साइबर फ्रॉड का शिकार हो गया है तो साइबर फ्रॉड की यहां 1930 पर कॉल करके शिकायत करें या cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।
5 Comments
LEAVE A REPLY
Your email address will not be published