भारत में सिक्योरिटी की स्थिति: भारत के अंडर आर्मी आर्मी सिक्योरिटी की कितनी सीट्स खाली है, कैसे हुआ खुलासा।
इंडिया टुडे अगस्त 2024 की रिपोर्ट में खुलासा किया गया कि जब भारत के सुरक्ष मंत्री राजनाथ सिंह से संसद में पूछा गया कि इतनी आर्मी पोस्ट खाली पड़ी है इसको नए सैनिकों से भर्ती करके पूरा जब तक किया जायेगा। तब उनका जवाब था कि ऐसे मामलों की बात करके "राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा एक संवेदनशील परिचालन मामला" और इस तरह के विवरण का खुलासा करना हैं जोकि राष्ट्रीय हित में नहीं होगा, सीधे तौर पर ये कहा जा सकता है कि सरकार इससे बारे में कुछ पब्लिक को नही बताएगी।
जबकि इससे पहले इसी सरकार ने मार्च 2023 में ये बताया था कि सेना में अधिकारी के 8,070 पद खाली है और जूनियर कमीशन प्राप्त अधिकारियों (जेसीओ) तथा अन्य रैंकों (ओआर) के 127,673 पद खाली पड़े रहें है और इन सबमें यही की 10 मार्च, 2023 के बीच 613 अधिकारी पद और 19,065 जेसीओ/ओआर पद भरे गए थे।
ये सवाल उठा की क्या अब तक 127,673 जो पहले से खाली थी उनको भरा गया ? सोचने वाली बात है कि नेशनल सिक्योरिटी की बात आती है तो क्या ये सैनिकों की खाली जगह का महत्त्व रखती है।
5 Comments
LEAVE A REPLY
Your email address will not be published