Image description

इलेक्ट्रिक गाडियों का सच: क्या है इलेक्ट्रॉनिक गाडियों का सच, क्यों डरते है ज्यादातर कंज्यूमर इसको लेते, जानिए कैसे ये काम करती है!

आज कल कार सभी खरीदना चाहते है महंगी कार कलेक्शन ज्यादातर लोगो की पसंद होती है और तकनीक की दुनिया में हमेशा ही नई अपडेट के साथ कार कलेक्शन मार्केट में आता रहा है ऐसे ही एक नई तकनीक के साथ मार्केट में आई इलेक्ट्रॉनिक कार। इस कार का सबसे पहला गुण है कि ये कार इलेक्ट्रॉनिक से चलती है जोकि सब भी को पसंद आ रही है। लेकिन क्या आप जानते है कि इस कार में कुछ ऐसी खामियां भी मौजूद है की इसको लेने वाले रो रहे है अगर आप भी ऐसी कार लेने की सोच रहें है तो रहें सावधान।

इलेक्ट्रॉनिक कार के दोष।

दिल्ली एनसीआर ने 4 बड़े शहरो का 500 लोगो पर इलेक्ट्रॉनिक कार खरीदने का सर्वे किया गया तब पता चला कि इलेक्ट्रॉनिक कार खरीदने पर सबसे पहले बॉयर को ये टेंशन रहती है की अगर आप गलती से अपने एरिया से कुछ दूर चले जाते है तो आपकी कार की चार्जिंग खत्म न हो जाएं और आपको चार्जिंग के लिए लाइट उपलब्ध न हो। जबकि हमारे शहर में 4 हजार से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्टेशन है फिर भी कंज्यूमर को एक डर रहता है की वो स्टेशन काम कर रहा होगा या नहीं।

इलेक्ट्रॉनिक कार का मेंटेंस सिस्टम भी खराब रहता है क्योंकि सर्वे कहता है कि 73% कंज्यूमर का कहना है कि अगर कार में छोटी मोटी समस्या अजय तो आम मैकेनिक इसको समझ नही पाते है।

रीसेल वैल्यू की बात जारी जाएं तो गाड़ी की बैटरी की कीमत नई गाड़ी की कीमत की आधी होती है। इसलिए शायद आज ई ऑनर्स वापस से पेट्रोल और डीजल गाड़ी लेना चाह रहें है।

 

Views