2024 का बजट: क्या है खास किसके लिए रहा नुकसान, कौन सी वस्तु हुई सस्ती, किसमें हुआ घाटा 2024 का बजट 24 पॉइंट्स में जाने।
1. न्यू टैक्स रिजीम में हुआ बदलाव इसको चलने वालों के लिए 775000 तक की छूट मिलेगी, अब स्ट्रैंडेड डिडक्शन की सीमा को 50000 से बढ़कर ₹75000 कर दिया गया है, पुरानी रिजीम चुनने पर ढाई लाख की तक की इनकम टैक्स फ्री रहेगी।
नोट: पर इनकम टैक्स एक्ट के अंडर सेक्शन 87 ए के होते हुए 5 लाख तक की इनकम होने पर इनकम टैक्स बचा सकते हैं।
2. कई वस्तुओं पर टैक्स ड्यूटी हटा दी है जैसे सोना, चांदी, मोबाइल काफी हद तक सस्ता होगा।
3. एम्पलाइज के लिए बेनिफिट, पहली बार फॉर्मल सेक्टर में एंट्री करने वाले एम्पलाइज की 1 महीने की सैलरी मिलेंगी इसके साथ पहली बार ईपीएफओ में एंट्री करने वाले एम्पलाइज को 15000 की मद्द मिलेंगी जिनकी सैलरी 1 लाख से कम है।
यह पैसा तीन किस्तों में दिया जाएगा इससे करीबन 2 लाख युवाओं को मदद मिलेगी।
4. एग्रीकल्चर और उससे जुड़े सेक्टर के लिए सरकार ने करीबन एक 1.52 लाख करोड रुपए दिए जबकि एमएसपी को लेकर बजट में कोई घोषणा नहीं करी गई और नहीं किसान सम्मान संबंधित राशि में किसी तरह की कोई घोषणा करी गई है।
5. इंटर्नशिप प्रोग्राम, सरकार 500 बड़ी कंपनियों में 1 करोड़ युवाओं के लिए इंटर्नशिप प्रोग्राम शुरू करेगी इसमें ₹5000 इंटर्नशिप भट्ट और 6000 हजार रूपए प्रति माह युवाओं को सहयता मिलेंगी।
6. इस बार के बजट में मुद्रा लोन की रकम 10 लाख से बड़कर 20 लाख कर दी गई है और स्मॉल इंडस्ट्री डेवलपमेंट इसके साथ बैंक की पहुंच बढ़ाने के लिए नई ब्रांच खोली जायेंगी।
7. महिला कल्याण योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है नौकरी में महलाओं की हिस्सेदारी बड़ने के लिए वूमेन हॉस्टल का इंतजाम किया गया है।
8. केंद्र सरकार टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए नालंदा पर्यटन स्थल को प्राथमिकता देगी विश्वनाथ मंदिर की तरह विश्व पथ में भी कॉरिडोर स्थापित करेगी।
9. कोई कंपनी अपने शेयर्स उसके फेयर प्राइस से ज्यादा बेचती है तो उसे कंपनी में एंजेल टैक्स पे करना पड़ता है खासतौर से स्टार्टअप कंपनी को, इस बदलाव से स्टार्टअप कंपनी को टैक्स से राहत मिली है।
10. नबालिको के लिए लॉग टर्म सेविंग ऑप्शन रखा गया है माता पिता अपने बच्चों के ओर से निवेश कर सकेंगे।
11. बिहार में मेडिकल कॉलेज, एयरपोर्ट्स और इन्फ्रास्त्रत का प्रस्ताओ है 26 हजार करोड़ रुपए से पटना, पुनया एक्सप्रेसवे बक्सलपूर हाईवे की ओर बेहतर होगे और नया हाईवे बनने का प्रस्ताओ।
12.आंध्र प्रदेश को 15 हजार करोड़ का पैकेज ये पैकेज सीएम नायडू के प्रोजेक्ट आमरावाती के प्रोजेक्ट को डेवलपमेंट करने के लिए रखा गया है।
13. डिफेंस के लिए 4.54 करोड़ का बजट पेश किया गया है ये फरवरी में मिले 6. 21 लाख रूपए से 1.67 लाख रुपए कम बताया जा रहा है।
14. सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए नए बजट में सूर्य हर घर मुफ्त बिजली एक करोड़ घरों को 300 यूनिट बिजली तक फ्री रहेंगी।
15. पीएम आवाज योजना शहरी 2.0 के तहत पीएम आवाज योजना में एक करोड़ गरीब और मध्यम परिवारों के लिए घर बनाए जायेंगे।
16. लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन में छूट इसको 1 लाख से बड़ाकर 1.25 लाख कर दिया गया है।
17. हायर एजुकेशन के लिए स्टूडेंट को किसी भी कॉलेज, इंस्टीट्यूट में एडमिशन के लिए 10 लाख तक का लोन देने का प्रावधान, लोन के अमाउंट पर 3% इंटरेस्ट सरकार देगी।
18. पीएम जनजाति 5 करोड़ आदिवासियो को उन्नत ग्राम अभियान के तहत फायदा मिलेगा इसका उद्देश इनकी सामाजिक और आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाना है जिसके लिए 36000 गांवों को कवर किया जायेगा।
19. प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के लिए चौथा चरण शुरू किया जायेगा और इसका फायदा 25 हजार ग्रामीण सड़को को मौसम के अनुकूल बनाया जायेगा।
20. देश के पूर्वी दिशा के डेवलपमेंट के लिए पूर्वोदय योजना शुरू होगी इससे उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, झारडखंड को फायदा होगा।
21. महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए 86000 करोड़ के बजट का प्रस्ताओ रखा गया है अंतिम बजट के लोकेशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
22. ई कॉमर्स को बढ़ावा देने के लिए हब बनाए जायेंगे पब्लिक प्राइवेट मोड में ई कॉमर्स के मध्यम से एक ही छत के नीचे ट्रेड की सुविधा मिलेंगी।
23. ई कॉमर्स पर लगने वाले टैक्स को 1% घटाया गया इसको .1 0% किया गया, ऑनलाइन समान बेचने वाले किसी भी डीलर को ये टैक्स देना होता है।
24. फ्यूचर एंड ऑप्शन पर एसटीटी यानी सिक्योरिटी ट्रांजेशन टैक्स को बढ़ावा मिला इसको .0 125% से बड़ाकर .12% हुआ है।
5 Comments
LEAVE A REPLY
Your email address will not be published