Image description

ओलंपिक का दौर: पेरिस में शुरू होने वाला है ओलंपिक, पर भारत के एथलेटिक्स के अकड़े निम्न।

26 जुलाई को पेरिस में ओलंपिक की शुरुआत हो रही है इस ओलंपिक में शामिल होने जा रहे है भारत के 257 सदस्यीय दल इसमें केवल 117 एथलीट शामिल होगे और 140 सहायक कर्मचारीयों को पेरिस में ओलंपिक के दौरान रुकने की व्यवस्था की गई है। मतलब कोच और मेडिकल स्टाफ के लावा कई सरकारी कर्मचारी इस आयोजन में शामिल रहेंगे।

पहला गोल्ड मेडल अमेरिका।

संयुक्त राज्य अमेरिका ने इससे पहले 2020 में टोक्यो ओलंपिक में 39 स्वर्ण, 41 रजत, 33 कांस्य और कुल मिलाकर 113 इस तरह अमेरिका सबसे ज्यादा मेडल जीतने वाला देश था पर फिर भी वो अपने साथ 613 एथलेटिक्स और सिर्फ 330 का सपोर्ट स्टाफ के साथ थे जबकि भारत में ऐसा नही है।

दूसरे नंबर पर चीन।

दूसरी ओर चीन की बात करें तो 2020 में टोक्यो ओलंपिक में 

38 स्वर्ण, 32 रजत, कांस्य 19 और कुल मिलाकर 89 पर विजय प्राप्त की। पर चीन अपने साथ 471 एथलेटिक्स और 270 का स्टाफ सपोर्ट लेकर गए थे।

बड़ी संख्या में सरकारी स्टाफ, करप्शन।

ये बात साफ जाहिर होती है कि दूसरे देशों की जीत को देखते हुए वहा की एथलेटिक्स संख्या ज्यादा होती है जबकि भारत देश में सरकारी सपोर्टर्स स्टाफ ज्यादा तादत में नजर आता है और ये सब सरकारी खर्च पर वहा जाकर आराम उठते है, कही न कही ये करप्शन में शामिल है क्योंकि इस तरह से भारत करती है हर का सामना और सरकारी बाबू उठते है फ्री का आनंद।

Views