SEBEX 2: दुनिया का सबसे ताकतवर गैर-परमाणु विस्फोटक बन कर हुआ तैयार, नेवी ने टेस्ट किया दावा TNT से है दोगुना घातक।
दुनिया का सबसे ताकतवर गैर-परमाणु विस्फोटक भारत में किया गया तैयार इसको नेवी ने टेस्ट किया दावा है कि ये विस्फोटक TNT से भी दोगुना घाटक है। ये ऐसा विस्फोटक पदार्थ है जो ट्राइनाइट्रोटॉल्विन (TNT) से दोगुना घातक घोषित किया गया है इसको SEBEX-2 नाम दिया गया है और ये विस्फोटक दुनिया के सबसे ताकतवर गैर-परमाणु विस्फोटकों में से एक है।
यह विस्फोटक इसलिए भी ज्यादा चर्च में रहा है क्योंकि
रिपोर्ट्स के कहना है कि इस विस्फोटक से भारत की क्षमता में क्रांति आ सकती है और इसका (SEBEX-2 का) बमों, आर्टिलरी शेल्स और वारहेड्स मे इस्तेमाल उनकी विनाशकारी क्षमता को कई गुना बढ़ा देगा इसके साथ ही इसका वजन भी काफी कम है भारतीय नौसेना ने टेस्टिंग के बाद SEBEX-2 के फॉर्म्युलेशन में सर्टिफाई भी कर दिया है।
नेवी ने एक्सपोर्ट प्रमोशन किया।
SEBEX-2 की टेस्टिंग को लेकर नेवी ने डिफेंस एक्सपोर्ट प्रमोशन स्कीम के तहत इसकी ट्रेनिंग करवाई इस विस्फोटक को 'मेक इन इंडिया' के तहत, Economic Explosives Limited ने तैयार किया।
SEBEX-2, TNT से दोगुना घातक।
टीएनटी यानी ट्राइनाइट्रोटॉल्विन जो सबसे लोकप्रिय विस्फोटक है इसको कह सकते है कि ये एक ऐसा घातक है की किसी भी विस्फोटक की घातकता इससे तुलना करके आंकी जा सकती है। इसमें धमाके से जितनी ऊर्जा निकलती है,एक मीट्रिक टन (1,000 किलोग्राम) उसे टीएनटी समतुल्य नाम दिया गया है।
घातक गैर-परमाणु विस्फोटक का इस्तिमाल।
भारत का अभी तक का सबसे घातक गैर-परमाणु विस्फोटक का इस्तिमाल ब्रह्मोस मिसाइल के वारहेड में लगता और उसका इस्तिमाल यह किया जाया रहा हैं जिसकी टीएनटी तुल्यता 1.50 होती है दुनिया के अधिकतर वारहेड्स की TNT तुल्यता 1.25- 1.30 के बीच रहती है और इस नए SEBEX-2 की TNT तुल्यता 2.01 है यानी यह अब तक का सबसे घातक गैर-परंपरागत विस्फोटक माना गया है पर इससे भी कही घातक विस्फोटक बनाने की तैयारी में अभी भी नौसेना ने Economic Explosives Limited की कोशिश जारीहै।
5 Comments
LEAVE A REPLY
Your email address will not be published