Image description

सक्सेस स्टोरी: नौकरी छोड़कर, 150 रु से करी अपने बिजनेस की शुरवात, नमक का 1.5 करोड़ का बिजनेस से आज है कामियाब।

उत्तराखंड का अल्मोड़ा जिला इस जिले में नीम करोली बाबा वाले 'कैंचीधाम' से करीब 22 किलोमीटर आगे बढ़ने पर काकड़ीघाट नाम की एक जगह है इस जगह में एक तरफ तो ऊंचे पहाड़ रास्ते और दूसरी तरफ खाई के रास्ते बहती नदी देखती है इसी रास्ते सामने बोर्ड देखता है, 'पहाड़ी पिसी नूण। पहली बार पहाड़ी नमक का व्यापार।' और ये नमक समान नमक की तुलना में काफी अलग है।

जाने इस नमक कारोबारी के बारे में।

'हिमफ्ला' नाम की इस कंपनी जिनको संदीप पांडे नाम का आदमी चलाता है संदीप पांडे का कहना है कि 'एक सिलबट्टे, 150 रुपए और तीन दोस्तों के साथ 11 साल पहले नमक बेचने की शुरुवात की थी आज 1.5 करोड़ रुपए टर्नओवर है। नमक बेचकर इतना बड़ा बिजनेस करने वाले संदीप आश्यजंक रूप से बताया कि ज्यादातर लोग इस बात पर यकीन नही करते है कि सिर्फ नमक से इतना बड़ा बिजनेस कर लेना जबकि यह नमक तो उत्तराखंड के घर-घर में इसे बनाया जाता है क्योंकि यह पहाड़ी नमक है।

संदीप की एजुकेशन।

संदीप इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से B.Tech की पढ़ाई करे हुए है संदीप पहले 4 साल जॉब में थे अपनी पढ़ाई पूरी करके नौकरी करने लगे थे पर अपने बिजनेस के लिए सदीप ने इसको छोड़ दिया। अपने बिजनेस को लेकर संदीप बताते है कि उन्होंने अपने गुजरात जाने के दौरान मोरबी के आगे कच्छ के रास्ते में नमक की खेती होते देखी। नमक को बनाने के लिए महिलाएं नमक के छोटे-छोटे पत्थरों को तोड़कर उसके साथ मिर्च, लहसुन और अदरक के साथ अलग-अलग तरह की चीजें पीस देती है संदीप कहते है कि उन्होंने 52 फ्लेवर में नमक को बेचा है।

संदीप के बिजनेस के मुख्य तत्व।

आइडिया।

उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में नमक बेचकर डेढ़ करोड़ का बिजनेस का आइडिया आया था ये पहाड़ी नमक संदीप का एक दोस्त बेचता था उसको ही देखकर यह विचार आया कि देश के नमक का कारोबार करके अपना बिजनेस स्थापित किया।

ट्रेनिंग।

इसकी ट्रेनिंग का मामला ये था कि उसने गांव-गांव जाकर महिलाओं को इससे जोड़ा और उनको नमक बनाने, पीसने के प्रोसेस को सीखा।

फंड।

इसके फंड के लिए 3 दोस्तो के साथ अपनी-अपनी कमाई का एक हिस्सा कंपनी में लगाते गए। और शुरुआत 150 रुपए से हुई इससे पहले ये यह NGO था। 2021 में कंपनी के तौर पर रजिस्टर किया।

मार्केटिंग।

उत्तराखंड में ये ऑफलाइन स्टोर्स में प्रोडक्ट को बेचते गए है और वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए भी सेल करते हैं।

बिजनेस मॉडल।

काकड़ीघाट यूनिट में महिलाएं पीसकर तैयार करती है इसमें लहसुन, लाल मिर्च, अदरक समेत अलग-अलग चीजें मिलाई जाती हैं 

2 Views