
Mutual Funds: म्यूचुअल फंड से 81 लाख से ज़्यादा लोग जुड़े, म्यूचुअल फंड ने अपना जलवा बड़ाया, वही एफडी से मुंह मोड़ रहे लोग।
वित्त वर्ष 2024-25 के पहले दो महीनों (अप्रैल और मई) में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री ने लगभग 81 लाख से ज्यादा इनवेस्टर्स जोड़ कर मार्केट में अपना बेहतर प्रयास दिखाया। म्यूचुअल फंड की ये ग्रोथ लगातार मार्केटिंग, सेलिब्रिटी से प्रचार करवाकर और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के बेहतर प्रदर्शन करने के चलते देखा है।
शानदार प्रदर्शन रही वजह।
म्युचुअल फंड अपने शानदार प्रदर्शन के चलते स्टॉक मार्केट में काफी चर्चा में रहा है और इसके बाद निवेशकों में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) को लेकर धारणा बदली नज़र आ रही है क्योंकि इसकी एक वजह एफडी अब म्युचुअल फंड के बराबर रिटर्न नहीं दे पा रही है।
म्यूचुअल फंड फोलियो की संख्या मई के अंत में 18.6 करोड़।
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के मुताबिक इंडस्ट्री के म्यूचुअल फंड फोलियो की संख्या मई के अंत में 18.6 करोड़ रही थे और यह आंकड़ा मार्च के अंत तक 17.78 करोड़ से 4.6 फीसदी या 81 लाख ज्यादा बने है इसके साथ ही इसमें आगे बढ़ने की या तेजी रखने की पूरी उम्मीद करी जा रही है AMFI के मुताबिक एक निवेशक के कई फोलियो हो सकते हैं।
मार्केट के बेनिफिट।
स्टॉक ट्रेडिंग मंच ट्रेडजिनी के सीओओ त्रिवेश डी ने बताया कि म्यूचुअल फंड मार्केट के लिए संभावनाओ मजबूत करता है, शेयर मार्केट में तेजी चलती है या बेहतर रिस्क मैनेजमेंट, इनवेस्टर एजुकेशन और बेहतर मार्केटिंग इन सभी कारण के चलते निवेशक ज्यादा से ज्यादा म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री से जुड़ रहें है क्योंकि निवेशक को इसमें लॉन्ग टर्म ग्रोथ के असर लग रहें है।
पीजीआईएम इंडिया म्यूचुअल फंड के सीबीओ अभिषेक तिवारी के अनुमान लगाया कि भारत की प्रति व्यक्ति आय बढ़ने के साथ ही निवेशक महंगाई को मात देने और पूंजी बनाने के लिए म्यूचुअल फंड में निवेश बढ़ा सकेगा इससे म्यूचुअल फंड की पहुंच बढ़ेगी।
निवेशकों में युवाओं की संख्या ज्यादा।
आज कल निवेशकों में युवाओं की संख्या ज्यादा की ज्यादा दिखा जा रहा है इसकी एक वजह डिजिटल चैनल भी है इसकी वजह से देश के युवाओं में इसको लेकर इंटरेस्ट ज्यादा है। क्योंकि AMFI के रिपोर्ट रही है कि ज्यादातर जो नये निवेशक है ये सभी डिजिटल चैनल के जरिए आ रहे हैं इन सभी आंकड़ों में कम उम्र के युवाओं की संख्या बहुत ज्यादा देखी गई है कुल 81 लाख फोलियो में से लगभग 61 लाख इक्विटी आधारित म्युचुअल फंड में है इन सभी वजहों से फोलियो की संख्या 12.89 करोड़ पर पहुंची है।
5 Comments
LEAVE A REPLY
Your email address will not be published