दुबई शारजाह जाने में हुई नई शर्ते लागू: यूएई सरकार का नया फैसला, इंदौर से दुबई-शारजाह जाते समय ही वापसी के टिकट करें कन्फर्म।
UAE सरकार ने जारी किया ट्रैवल के लिए नया फैसला इंदौर से दुबई-शारजाह जाने के लिए मध्य प्रदेश के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लागू करी गई नई शर्ते, इस नए फैसले के मुताबिक अगर इंदौर से वापसी का टिकट ( यानी रिटर्न टिकट) नही देखते है तो अब जाते समय ही वापसी के लिए करने होगे रिटर्न टिकट इस गाइड लाइन को टूरिस्ट वीजा पर जाने वालों के लिए लागू किया गया है और अगर आप ऐसा नही करते तो इंदौर एयरपोर्ट से ही वापस लौटना होगा इसके लिए एयर लाइंस कंपनियों को सख्ती से पेश आने के लिए कहा गया है। UAE जाने के लिए एकमात्र इंदौर ऑप्शन है क्योंकि सिर्फ यह से फ्लाइट गुरुवार को दुबई-शारजाह के लिए रवाना होती है और उसी रात को वापस भी चली आती है।
एविएशन इंडस्ट्री की रिपोर्ट।
एविएशन इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने जानकारी दी कि दुबई शारजाह, दुबई में अवैध रूप से रहने वालो पर वहा की सरकार ने सख्ती कर दी क्योंकि अभी टूरिस्ट वीजा सिर्फ 5 से 6 हजार रुपए में बनता है अवैध रूप में प्रवास करने का कारण ये भी है कि भारत
के ज्यादातर यात्री टूरिस्ट वीजा पर दुबई जाते है और फिर वहा जाकर काम करने को लग जाते है इस ही वीजा पर अवैध रूप से रुककर काम करते रहते हैं। जानकारी ये भी है कि इसका असर केवल टूरिस्ट वीजा वालो पर पड़ेगा और सामान्य पर्यटकों पर इस गाइडलाइन का कोई असर नही होगा क्योंकि सामान्य पर्यटक तय शर्तों का पहले से ही पालन करते रहें है।
इसलिए करते है टूरिस्ट वीजा का इस्तिमाल।
संयुक्त अरब अमीरात के शहरों दुबई-शारजाह में कोई भी व्यक्ति जो यह काम करना चाहता है कर सकता है पर शर्त इतनी है कि इसके लिए वैध वर्क वीजा होना जरूरी है पर इसको लेना आसान नही होता है या बहुत कठिन काम है क्योंकि ये तब मिलता है जब वहां का कोई नियोक्ता आपको नौकरी पर पहले रखे और अपॉइंटमेंट लेटर इसके लिए जारी करे। इसके साथ ही कुछ जरूरी दस्तावेज है जैसे मेडिकल फिटनेस, अच्छे आचरण का प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, बैंक स्टेटमेंट और मार्कशीट्स जैसे डॉक्यूमेंट को जमा करना होते हैं।
यूएई सरकार की गाइडलाइन की 4 बड़ी बातें।
1.यात्री के पास रवानगी के दिन से कम से कम 6 महीने की वैधता का पासपोर्ट जरूरी होना चाहिए
2.जाते समय एयरपोर्ट पर ही वापसी का कन्फर्म रिटर्न टिकट बताना भी अनिवार्य किया गया है।
3.कोई ट्रोरीज रुकना चाहता है तो इसके लिए किसी भी होटल की बुकिंग पहले से बतानाप ड़ेगा।
5 Comments
LEAVE A REPLY
Your email address will not be published