Image description

टेस्टी पिज्जा बनाना इतना आसान: एक ही बर्तन में बनाए इतना आसान और टेस्टी पिज्जा, टेस्ट्रूरेंट जैसे पिज्जा को दे ये टक्कर।

पिज़्ज़ा सॉस के लिए,

टमाटर,

प्याज बारीक कटी हुई,

थोड़ा सा मक्खन,

और जिंजर, गार्लिक पेस्ट।

लाल मिर्च पाउडर,

थोड़ा पानी।

पिज्जा बनने के लिए,

मैदा,

ऑर्गेनिक

चिल्ली फ्लेक्स

मनचाही की सब्जियां,

चीज

थोड़ी सी शक्कर!

इसको बनाने की विधि।

सबसे पहले पिज्जा सॉस कैसे बनाएंगे। एक पेन में थोड़ा सा बटर डाले। इसमें टमाटर बारीक कटा हुआ बड़ी कटी हुई प्यास और लाल मिर्च पाउडर, चिली फ्लेक्स थोड़ा सा ऑर्गेनो डालकर,पानी डाल कर इसको अच्छे से पका लें।

अब जाने पिज़्ज़ा कैसे बनाए एक बर्तन में है थोड़ा सा मैदा लेकर इसमें थोड़ी सी चीनी डाले इसको अच्छे से एक डॉ तैयार करके साइड में रख दें। थोड़ा देर बाद इसका एक पेड़ा बनाए और एक छोटे साइज पैन के हिसाब से इसको बेल ले और इसको पैन में डालें इसके ऊपर पिज्जा सॉस, स्लाइस कटी प्याज, टमाटर, शिमला मिर्च, या स्वीट कार्न आदि डाल कर स्लो फ्लेम में रखा कर इसके ऊपर एक ढक्कन पर कुछ लो आज़ वाले कोयले रख कर पकाएं इसके बाद ऊपर से इसमें ऑर्गेनो, चिली फ्लेक्स डालकर गरम सर्वे करें।

 

2 Views