इंडियन प्रीमियर लीग: गुजरात टाइटंस ने 3 बॉल पर 3 विकेट गवाते हुए 4 विकेट से करना पड़ा हार का सामना, विराट के डायरेक्ट हिट से शाहरुख रनआउट।
IPL 2024 इंडियन प्रीमियर लीग, बीते शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच हुआ मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात टाइटंस
को 4 विकेट से हरा दिया। GT ने हर का सामना किया जबकि RCB की टीम में स्वप्निल सिंह ने ऐसा छक्का लगाया इससे ये टीम जीत के पार पहुंची यह पर गुजरात टाइटंस ने 3 बॉल पर 3 विकेट को गवा दिया था वही जब विराट कोहली के डायरेक्ट हिट करने से शाहरुख खान रनआउट हुए।
RCB और GT के बीच मैच के मोमेंट्स।
RCB में कर्ण शर्मा ने डेविड मिलर को मैच में जीवनदान किया इस वक्त वो 24 रन स्कोर पर थे 11वें ओवर की तीसरी बॉल थी जब कैमरन ग्रीन ने शॉर्ट पिच फेंक कर मिलर ने पुल कर दिया और बॉल फाइन लेग की दिशा में गई यह कर्ण शर्मा ने कैच लेने की कोशिश तो करी थी लेकिन बॉल उनके हाथ से फिसल गई इससे बाद ही उन्हें अगले ओवर में कर्ण शर्मा ने कैच आउट करके मिलर ने 30 रन पूरे कर लीयें।
गुजरात टाइटंस अपनी पारी खेलते हुए 20वे ओवर में लगातार 3 बॉल पर 3 विकेट गवा दिए टीम ऑलआउट हो गई पहली बाल पर विजयकुमार वैशाख ने मानव सुथार को पवेलियन किया फिर तीसरी बॉल पर विजय शंकर को पवेलियन भेजा इसके बाद वहीं दूसरी बॉल पर मोहित शर्मा रनआउट हो गए।
RCB के स्वप्निल सिंह ने विनिंग सिक्स ऐसा छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाने के साथ स्वप्निल 9 बॉल में 15 रन बनाकर नॉटआउट रहे।
5 Comments
LEAVE A REPLY
Your email address will not be published