साइबर फ्रॉड: चक्षु' पोर्टल से जाने साइबर फ्रॉड से बचने के तारीखे, रहें सतर्क।
आज के समय में जब सब कुछ इतनी तेजी से बदल रहा है, इसको देखते हुए टेक्नोनॉजी में भी काफी बदलाओं आया है क्योंकि मोबाइल, लैपटॉप या टैबलेट जैसे गैजेट्स का इस्तिमाल ज्यादा होने लगा है और देश इन सब पर ज्यादा निर्भर हो गया है।
आधुनिक तकनीक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के इस दौर में साइबर ठगी ज्यादा एक्टिव हुई है आपके पर्सनल डॉक्यूमेंट्स हो या अपना बैंक अकाउंट, मोबाइल का इस्तिमाल करते समय सिर्फ एक बटन दबाने पर पलक झपकते ही आप लाखो के झटके में आ जायेंगे।
भारत सरकार ने कई ऐप्स लॉन्च करी।
साइबर ठगों से बचने के लिए समय समय पर भारत सरकार ने कई ऐप्स लॉन्च करें है इसमें से 'चक्षु' पोर्टल और डिजिटल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म (DIP) है जोकि इस तरह के मामले को लेकर लॉन्च किया गया है इसका उद्देश भी ऑनलाइन हो रही साइबर अपराध और वित्तीय धोखाधड़ी में स्मार्ट गैजेट्स के दुरुपयोग को रोकना है इससे ऑनलाइन यूजर के ट्रांसक्शन में हो रही धोखाधड़ी से रोकना है।
साइबर एक्सपर्ट राहुल मिश्रा ने बताए ट्रिप्स।
राहुल मिश्रा जोकि पेशे से साइबर एक्सपर्ट है इन्होंने साइबर ठगो से सुरशित रहने के लिए कुछ ट्रिप्स शेयर करें।
अपने पर्सनल या किसी तरह के अकाउंट डिटेल्स शेयर न करें और नही एटीएम का नंबर या पिन नंबर शेयर न करें।
सोशल मीडिया का पासवर्ड स्ट्रांग सिलेक्ट करें जैसे की अल्फाबेट्स के अपर केस, लोवर केस, न्यूमैरिक्स नंबर और स्पेशल कैरेक्टरर्स को मिलाकर पासवर्ड को बनाए, इसके साथ इन सब अकाउंट पर कुछ माह बाद अपना पासवर्ड चेंज करें।
एक जरूरी बात ये भी है कि कभी भी आपका कोई बैंक हो कभी भी वो आपको ईमेल,एसएमएस या कॉल करते आपकी अकाउंट्स डिटेल्स नही मागता है ऐसा कुछ आपके साथ हो तो सतर्क रहें।
ये फेमस ऐप्स जाने आई के बारे में।
M-Kavach 2
भारत सरकार द्वारा ये ऐप लॉन्च किया गया इसकी जरूरत स्कैम ऐप को डिटेक्ट करने में मदद करती है फोन में मौजूद हिडेन एप्स को यह डिटेक्ट करके डिलीट करने में भी हेल्पफुल है इस एप के अंदर एक लॉक सिस्टम को रखा गया है इसमें बैंकिंग ऐप, पैमेंट ऐप या सोशल साइट्स को लॉक करके रखा जा सकता है।
EScan
Escan ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें जब भी कभी आप गलत साइट्स पर जायेंगे तो इससे ये एप आपको अलर्ट करेंगी साथ ही ये ऐप्स आपके फोन को स्कैन करे सकती है।
Cyware Social
इस ऐप्स के जरिए आप दुनिया भर में हों वाले साइबर सिक्योरिटी इवेंट्स की जानकारी उपलब्ध करने में हेल्प करती है और साइबर सुरक्षा के लिए काफी ज्यादा आर्टिकल भी मौजूद है और इसमें अलग-अलग कैटेगरी जैसे मालवेयर, थेफ्ट और फ्रॉड के सेक्शन को भी शामिल किया गया है।
Cyber Security Quiz
यदि आपको साइबर सुरक्षा और ऑनलाइन हो रही फ्रॉड की कुछ नॉलेज है तो ये काफी काम आने वाली ऐप है क्योंकि एक बढ़िया यूजर इंटरफेस के साथ कई तरह के सवाल-जवाब के साथ उपलब्ध है। इसके अलावा सेफ एमई और बहुत से ऐप्स मौजूद है जो साइबर सुरक्षा को लेकर काफी आपकी हेल्प के सकती है।
5 Comments
LEAVE A REPLY
Your email address will not be published