Image description

बासमती चावल में आगे पाक: बासमती चावल के मामले में पाक भारत से भी आगे निकल गया, भारत की गिरी बासमती की साख।

भारत और पाकिस्तान के बीच तकरार हमेशा ही रही है लेकिन अब बासमती चावल को लेकर दोनो देशों में एक नई टक्कर देखी जा रही है और अब पाक भारत से ज्यादा चावल निर्यात के मामले में आगे निकल गया है। पाकिस्तान स्टैटिस्टिक ब्यूरो रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी 2024 में अकेले पाकिस्तान को 64% का इजाफा हुआ दूसरी ओर भारत के निर्यात में भरी गिरावट आई। 

शुरुवात से ही बासमती चावल को लेकर भारत पाकिस्तान के बीच तनाओ हमेशा ही बना रहता है इतना ही नहीं बासमती चावल को लेकर जीआई टैक को लेकर दोनो देश आमने सामने है और ये केस यूरोपियन यूनियन अभी भी चल रहा है।

भारत का वो फैसला जिसने पाकिस्तान को दिया फायदा।

अगस्त 2023 में भारत ने बासमती चावल का चावल निर्यात 1200 डॉलर प्रति टन (एमईपी) मिनिमम एक्सपोर्ट प्राइस कर दिया था भारत के इस फैसले ने पाकिस्तान के बासमती चावल को बढ़ावा दिया था जबकि इससे पहले भारत की ईएनपी पाकिस्तान की तुलना में ज्यादा थी हालाकि इसके नुकसान को देखते हुए भारत ने अक्टूबर 2023 में अपना (एमईपी) मिनिमम एक्सपोर्ट प्राइस 1200 डॉलर प्रति टन से घटाकर 950 डॉलर कर दिया था लेकिन तब तक पाकिस्तान का एक्सपोर्ट काफी बड़ चुका था इस का मुख्य कारण सिर्फ पाकिस्तान का एक्सपोर्ट ही नही है बल्कि पाकिस्तान का मूल रूपए भी है जब चावल निर्यात का (एमईपी) मिनिमम एक्सपोर्ट प्राइस 1000-1050 डॉलर प्रति टन था तब पाकिस्तान का चावल एक्सपोर्ट डॉलर के मुकाबले पाकिस्तान का रुपया 250 रु था।

 

3 Views