Image description

मोदी का ऐलान: तीसरी बार अगर सत्ता में आई मोदी सरकार,100 दिन के अंदर सरकार लेगी बड़े फैसले, पूरी तैयारी के साथ मोदी सरकार।

6 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुष्कर क्षेत्र में अपना एक भाषण दिया और कहा कि आज 6 अप्रैल को ही भाजपा की स्थापना हुई थी आज ही के दिन यहा आने का मौका मिला है, या मेरा सौभाग्य है। इसके दौरान एक किस्सा और सामने आया कि पीएम की सभा में जब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपना भाषण दे रहे थे इस ही दौरान थोड़ी देर के लिए माइक खराब हो गया हालांकि इसको जल्दी ही ठीक कर दिया गया। सीएम बोले कि 500 साल का संघर्ष अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से खत्म हुआ पीएम ने 11 दिन का कठोर तप करके राम लला की प्राण प्रतिष्ठा करी थी।

कांग्रेस का किया उल्लघंन।

कांग्रेस पार्टी को दोषी ठहराते हुए बीजेपी सरकार ने कहा कि मुस्लिम लीग के पुराने समय के विचारों रहें है जोकि कांग्रेस आज भी भारत पर थोपना चाह रही है आज कांग्रेस के पास न सिद्धांत हैं, न ही नीतियां बची हुई है ऐसे कि कांग्रेस सब कुछ ठेके पर दे चुकी है मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उसको गरीबी और विकास न होने का दोषी ठहराया।

पीएम ने अपने काम की करी तारीफ।

पीएम मोदी को सत्ता में आए

पीएम मोदी को सत्ता में आए 10 साल होने को है मोदी ने अपने काम की करी तारीफ और कांग्रेस पार्टी को लेकर कहां कि कांग्रेस के शाही परिवार के नामदार इस कामदार को गाली देते हैं। 

पीएम बोले की नारी शक्ति का सुख, सम्मान, सुरक्षा और समृद्धि मोदी की गारंटी है, भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने को कहा। 

3 Views