लोकसभा चुनाव की इंदौर में लिस्ट हुई तय: लोकसभा चुनाव के लिए इंदौर में चाय नाश्ता, विभिन्न सामग्री के रेट हुए तह पूरी रेट लिस्ट जाने।
लोकसभा चुनाव 2024 जल्दी ही होने वाले है इसको लेकर काफी तैयारियां भी शुरू हो गई है इस चुनाव के लिए विभिन्न उपयोग में आने वाली सामग्रियों के बाजार रेट का निर्धारण किया जा चुका है जैसे की टेंट हाउस, बर्तन, रजाई-गद्दे, केटरिंग सामान, लाइटिंग, चुनाव प्रचार रैली में उपयोग होने वाले भगवा रंग के कपड़े आदि मौजूद जरूरी सामग्रियों को शामिल किया गया है इस सबमें खास बात यह है कि भगवा रंग का कपड़ा चुनाव प्रचार में इस्तिमाल किया जाता है शायद इसलिए इसके रेट को भी तय कर दिया गया है पगड़ी, तलवार, कटार, त्रिशूल का कितना रेट को तय किया गया है।
किस सामग्री का कितना रेट हुआ
जानिए किस सामग्री का कितना रेट हुआ तय।
कट चाय का रेट 5 रू और फुल का 10 रुपए कप, कॉफी कट 10 और फुल 20 रुपए कप, दूध 1 ग्लास 20 रुपए, पोहा एक प्लेट 12 रुपए, कचोरी-आलूबड़ा-समोसा 10 रुपए का, जलेबी देशी घी में 400 रुपए किलो और सामान्य 200 रुपए किलो मिलेंगी। ब्रेड बड़ा और मिर्ची बड़ा 15 रुपए नग और साबूदाना खिचड़ी 25 रुपए प्लेट होगा।
साग-पूरी पैकेट 40 रुपए प्लेट, सामान्य लंच पैक 80 रुपए प्लेट, दाल-बाफला थाली देशी घी 150 और डालडा 100 रुपए में उपलब्ध होगा। बिरयानी 40 रुपए प्लेट, स्वरूचि भोज 150 रुपए प्लेट, छाछ 10 रुपए 200 एमएल और रस्सी 25 रुपए 250एमएल, लड्डू शुद्ध घी 500 रुपए किलो के रेट में, ड्रोन कैमरा 1 हजार रुपए प्रतिघंटा रहेंगे।
भगवा रंग का कॉटन फेब्रिक की कीमत 20 रुपए प्रति मीटर के रेट पर रखा गया। सामान्य पॉलिएस्टर क्लॉथ 10 रुपए प्रति मीटर , छोटा पीतल गदा 50 में और बड़ा 100 रुपए के रेंट प्रतिदिन, सामान्य मुखौटा 5 रुपए नग, राजनीतिक पार्टी के कलर में छत्री 120 रुपए नग, बांस के डंडे 5 फीट प्रति नग 10 रुपए, 10 फीट प्रति नग 15 रुपए, 15 फीट प्रति नगर 25 रु, 20 फीट प्रति नग 35 रुपए, तलवार बिना धार 750 रुपए नग में, कटार बिना धार 300 रुपए नग, त्रिशूल बना धार छोटा 800 और बड़ा 1500 रुपए प्रति नग, नारियल कलश प्रति यूनिट 100 रुपए की कीमत में, राजनीतिक पार्टी के चिन्ह वाली साड़ी 150 रुपए, साफा पगड़ी का रेंट प्रति 40 रुपए और रेडीमेड 75 रुपए, चुनरी 200 रुपए नग और रेंट पर 50 रुपए नग, अभ्यार्थी प्रतीक चिन्ह प्लास्टिक 10-15 प्रति नग, लाइट के साथ प्रति यूनिट 8 फीट 12 हजार में इन सबके साथ होर्डिंग्स के भी रेट तय किए गए हैं।
5 Comments
LEAVE A REPLY
Your email address will not be published