रिलेशनशिप के लिए वफादार पार्टनर का होना: रिलेशनशिप में रोमांटिक रिश्ता आपकी उम्र को बढ़ाता है 82 फायदे एक रिसर्च में मिले।
मशहूर धारावाहिक सीरियल 'ससुराल गेंदा फूल' में काम करने वाली 39 वर्ष की लीड एक्ट्रेस रागिनी खन्ना ने इस सीरियल के ज़रिए अपनी घर-घर पहचान बनाई रागिनी लंबे समय से सिंगल रह चुकी है पर अब ये इन दिनों एक कमिटेड पार्टनर की तलाश कर रही है।
एक्ट्रेस रागिनी खन्ना की इस खबर के साथ आज के आर्टिकल में जाने कि लॉन्ग टर्म रिश्ते और कमिटेड पार्टनर के फायदों क्या है इसके साथ ये भी जाने कि रिश्ते में कमिटमेंट ज्यादा जरूरी होती है या फिर मौसम की तरह साथी भी बदले जा सकते हैं।
लंबे रिश्ता के 10 लाभ है।
1 लव एंड पैशन
2 पॉजिटिव इमोशंस
3 सामाजिक स्वीकार्यता
4 पार्टनर से बेहतर सपोर्ट
5 बिना शर्त का साथ
6 सेक्शुअल सेटिस्फैक्शन
7 सेफ सेक्स
8 म्यूचुअल केयरिंग
9 खर्चे का बंटवारा
10 टिकाऊ रिश्ता।
लॉन्ग टर्म रिश्ते में जाने की 3 बड़ी वजहें है,
95% लोगों ने बताया कि वे सच्चे प्यार और पैशन के लिए लॉन्ग टर्म रिश्ते को तरजीह दे रहे हैं।
94% लोगों ने पॉजिटिव इमोशंस पाने के लिए लॉन्ग टर्म रिश्ते में रहना स्वीकार किया।
93% लोग पार्टनर से सपोर्ट की तलाश में लॉन्ग टर्म रिश्ते की ओर मुड़ते हैं।
निडर होते है वो आशिक, चुनौतियों से डरते नहीं।
अच्छे और सच्चे प्यार में पड़कर निडर हो जाते है वो आशिक जो चुनौतियों से नही डरते है।
हाल ही में जिस तरह के पार्टनर की तलाश एक्ट्रेस रागिनी खन्ना आज के समय में कर रही है अगर वैसा कुछ मिल जाए तो लोगों को डर नही लगता है। इसको लेकर साइकोलॉजिकल जर्नल साइंस डायरेक्ट की एक रिपोर्ट सामने आई है जिसके अनुसार
रोमांटिक रिलेशनशिप में रहने वाले लोग कंफर्ट जोन से बाहर निकलने में हिचकते नहीं है क्योंकि उनको अपने पार्टनर पर भरोसा रहता है इसी भरोसे को लेकर वो लोग बिना डरे बड़े से बड़ा काम कर लेते है। अगर आपकी लाइफ में रोमांटिक पार्टनर है तो उनकी मौजूदगी या उनका फिजिकल टच, तनावओ से बचाती है और उसकी सकारात्मकता साइकोलॉजिल इफेक्ट पैदा करती है। जिसका सीधा असर पार्टनर्स के काम, परफॉर्मेंस, सेहत और ओवरऑल वेलबीइंग पर पड़ता है इसकी सर्च की बात करे तो लॉन्ग टर्म रिश्ता रखने में भारतीय अवव्ल है तलाक दर सिर्फ उनकी दर 1% है।
सपोर्टिव पार्टनर मिलना क्यों है इतना मुश्किल।
"ये इश्क नही इतना आसान बस इतना समझ लिए"
वर्तमान समय में एक ऐसा पार्टनर ढूंढना काफी मुश्किल है जो वफादार हो और आपके साथ लॉन्ग टर्म तक आपके साथ रिश्ते में बाधा रहें। इसके लिए जरूरी है कि आप ऐसे वक्ति की पहचान कर सके इसको पहचानने के लिए रिलेशनशिप कोच डॉ. अंजलि और मैरिज डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के सहारे कुछ सामान्य आदतों की एक लिस्ट तैयार करी गई है।
इसकी लिस्ट कुछ इस तरह है कि अगर आप अपने रिश्ते और पार्टनर में ये आदतें दिखती हैं तो यह माना जा सकता है कि पार्टनर सपोर्टिव है और रिश्ता लंबा चल सकता है।
1. गुड लिसनर हो यानी सिर्फ अपनी कहने वाला नहीं बल्कि अपने पार्टनर को भी गंभीरता से सुने।
2. साथ में हंसने-रोने और क्वालिटी टाइम बिताने की पहल खुद से करे। फिजिकल टच की अहमियत समझता हो।
3. पार्टनर के साथ टीममेट की भावना रखे और रिश्ते को टीम अप्रोच से आगे बढ़ाने की पहल करे।
4. पार्टनर की छोटी-मोटी बातों पर भी पर्याप्त ध्यान दे, उसकी पसंद-नापसंद का ख्याल रखे।
5. इंपैथिक हो यानी खुद को पार्टनर की स्थिति में रखकर सोच सकता हो।
6. सॉरी और थैंक्यू कहने में ईगो आड़े न आता हो।
5 Comments
LEAVE A REPLY
Your email address will not be published