Image description

राजनीति के नियम: दिल्ली के सीएम हुए अरेस्ट, अब क्या जेल से सत्ता संभाल सकती है केजरीवाल सरकार, क्या है राजनीति के नियम।

बीते गुरुवार को शाम 7 बजे के आसपास प्रवर्तन निदेशालय ED ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार किया इससे पहले ED की ओर से केजरीवाल को 10 वा समन दिया गया था इस बार केजरीवाल की पहली घर की तलाशी ली गई और फिर गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद से ही दिल्ली में मंत्रीयो के बीच वाद विवाद शुरू हो गया इसको लेकर आतिशी ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली के सीएम है और जेल में जाने के बाद वो सीएम बने रहेंगे, जेल से सरकार चलाएंगे। सवाल ये है कि केजरीवाल को किस आधार पर 9 समन जारी किए गए है और अब गिरफ्तारी के बाद भी क्या वो जेल से सरकार चला सकते हैं?

ED ने केजरीवाल को भेजे 9 समन।

17 नवंबर 2021 को दिल्ली सरकार ने शराब बिक्री से जुड़ी नई आबकारी नीति लागू की थी इस नीति के लागू होने से शराब की दुकानें प्राइवेट हाथों में चली गईं इस पर सरकार ने दावा था कि इससे माफिया राज खत्म हो जाएंगे और सरकार के रेवेन्यू में बढ़ोतरी होगी। इसके बाद जुलाई 2022 को तत्कालीन मुख्य सचिव ने आबकारी नीति में आर्थिक गड़बड़ी से संबंधित नीति को लेकर एक रिपोर्ट उपराज्यपाल वीके सक्सेना को सौंपी थी इस रिपोर्ट के आधार पर CBI जांच की मांग की गई 17 अगस्त 2022 को CBI ने केस दर्ज किया। इसमें मनीष सिसोदिया, 3 रिटायर्ड सरकारी अधिकारी, 9 बिजनेसमैन और 2 कंपनियों को आरोपी पाया गया इसी विवाद के कारण 28 जुलाई 2022 को दिल्ली सरकार ने नई शराब नीति रद्द कर दी। 

इसके बाद भी 22 अगस्त 2022 को ED ने भी मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर दिया और 28 फरवरी 2023 को मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी हुई। 4 अक्टूबर 2023 को संजय सिंह को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया इस मामले में अरविंद केजरीवाल से पूछताछ की जानी है।

ED के 9 समन के बावजूद केजरीवाल का पेश न होना।

अब ED ने अरविंद केजरीवाल को पहला समन भेजा था तो केजरीवाल ने इसके जवाब में असिस्टेंट डायरेक्टर को पत्र में लिखा, 'समन से यह क्लियर नहीं है कि मुझे किस हैसियत से बुलाया जा रहा है, यानी इस मामले में आप मुझे गवाह मान रहे हैं या संदिग्ध। आप मुझे दिल्ली के CM के तौर पर बुला रहे हैं या आम आदमी पार्टी के संयोजक के रूप में। ऐसा लग रहा है कि यह मछली पकड़ने की जाल की तरह है।'

ED के 4 महीने में 9 समन।

1. समन 2 नवंबर को 2023, गैरकानूनी और राजनीतिक बताकर पेश नहीं किया गया।

2. 21 दिसंबर 2023, जांच राजनीति से प्रेरित बताकर पेश नहीं नही हुए।

3. 3 जनवरी 2024 चुनाव से पहले प्रचार से रोकने का आरोप लगाकर पेश नहीं।

4. 18 जनवरी 2024, प्रचार से रोकने का आरोप लगाकर पेश नहीं।

5. 2 फरवरी 2024 गैरकानूनी, राजनीति से प्रेरित बताकर पेश नहीं हुए।

6. 14 फरवरी 2024, गैरकानूनी, राजनीति से प्रेरित बताकर पेश नहीं।

7. 22 फरवरी 2024, गैरकानूनी, राजनीति से प्रेरित बताकर पेश नहीं।

8. 4 मार्च 2024, समन को गैरकानूनी बताया, लेकिन जवाब देने को तैयार नही हुए।

9. 16 मार्च 2024, समन को अवैध बताते हुए हाईकोर्ट पहुंचे थे।

गिरफ्तार होने के बाद केजरीवाल को इस्तीफा देना पड़ेगा?

लोक प्रतिनिधि अधिनियम 1951 इस बात को नही बताया गया है कि यदि कोई जनप्रतिनिधि, मुख्यमंत्री या मंत्री जेल जाता है तो उसको इस्तीफा देना होगा कोई विधायक या सांसद जेल जाएं तो सरकारी कामकाज में बाधा नहीं पड़ती।

जेल से सरकार चला सकते है मुख्यमंत्री?

वैसे तो जेल से सरकार चलाई जाने का कोई नियम नहीं है ये बात खुद छत्तीसगढ़ के रिटायर्ड DIG जेल केके गुप्ता ने बताई क्योंकि इसके लिए कोर्ट की अनुमति की लेने की जरूरत होती है और अगर ऐसा हो कि कोर्ट अपील खारिज कर दे तो इसके विरुद्ध ऊपरी कोर्ट में अपील की जा सकती है पर दिल्ली के सीएम को अभी तक तो देश में जेल से सरकार चलाने की किसी को परमिशन नहीं मिली है।

नोट: जब भी कोई वक्ति जेल जाता है तो विशेषाधिकार खत्म हो जाते हैं इसमें मौलिक अधिकार शामिल नहीं हैं। फिर कोई मंत्री हो, CM हो या पार्षद जेल के अंदर सबके एक जैसे अधिकार होते हैं पर यदि इसमें कोई मीटिंग करने की तो जेल से ऑनलाइन सुनवाई हो सकती है, लेकिन सरकार नहीं चलाई जा सकती।

क्या किसी सीएम को उसके पद पर रहते हिरसत में लिया जा सकता है?

कोड ऑफ सिविल प्रोसिजर की धारा 135 (A) का प्रावधान है कि प्रधानमंत्री, केंद्र में मंत्री, लोकसभा एवं राज्यसभा सांसद, CM, विधानसभा एवं विधानपरिषद के मेंबर्स को सिविल मामलों में गिरफ्तारी से छूट मिली हुई है। वैसे तो क्रिमिनल केस में किसी भी जनप्रतिनिधि की गिरफ्तारी किया जाना संभव है और इस शराब घोटाले में क्रिमिनल केस दर्ज किए गए हैं इसमें केजरीवाल को कानूनी रूप से गिरफ्तार किया गया है।

दिल्ली के सीएम केजरीवाल से पहले झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी ED के कई समन दरकिनार करने की वजह से उनको ED ने हिरासत में ले लिया था इसके बाद उन्होंने CM पद से इस्तीफा दे दिया और फिर गिरफ्तार किया गया था।

1 Views