धर्मशाला में भारत के पास इतिहास जीतने का मौका: 5वा टेस्ट जीते तो पहली बार ऐसा होगा की जीत की संख्या हार के बराबर होगी।
सन 1932 में पहला टेस्ट भारतीय टीम ने खेला और अब तक 578 टेस्ट खेले चुकी है इसमें मैचों में से 177 में टीम को जीत और 178 में हार मिली है इस टेस्ट में सिर्फ 4 टीमों के नाम आएं इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान ने अपने टेस्ट इतिहास में जितने मुकाबले हारे थे उससे ज्यादा जीत रही इंग्लैंड ने 392 मैच जीते, जबकि 323 गवाये।
7 मार्च को धर्मशाला में टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच खेलने उतरी थी यह भारत का ओवरऑल 579वां टेस्ट मैच रहा।
साउथ अफ्रीका ने 178 टेस्ट जीते अपने नाम करी और वहीं 161 गंवाए। पाकिस्तान ने 148 टेस्ट जीते और 142 हारे फिर इनके इनके अलावा बाकी 9 टीमों थी इन टीमों में टेस्ट मैच जीते कम और हारे ज्यादा।
घरेलू मैदान पर इंडिया।
टेस्ट 288
जीत 117
हार 55
टाई 01
ड्रॉ 115।
विदेश में 42% मैच गंवाए।
विदेश में जीत-हार का रिकॉर्ड बराबर करने के लिए टीम को दोगुने से भी ज्यादा मैच जीतने का टारगेट रहा है क्योंकि 107 मैच ड्रॉ हुए थे जबकि विदेश में टीम ने 290 मैच खेले है और
महज 60 में टीम को जीत मिली जीत परसेंटेज महज 20.69% का रहा और 42.41% मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में भारत।
मैच 135
जीत 34
हार 51
टाई 00
ड्रॉ 50 हुए।
भारत को हराने वाली टीम।
इंग्लैंड का टेस्ट 135, जीत 107, हार 34 टाई 0 और ड्रॉ 50
ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट 107, जीत 32, हार 45 टाई 29
वेस्टइंडीज टेस्ट 100 जीत 23 हार 30 टाई 0 ड्रॉ 47
सा. अफ्रीका टेस्ट 44 जीत 16 हार 18 टाई 0 ड्रॉ 10
पाकिस्तान टेस्ट 59 जीत 9 हार 12 टाई 0 ड्रॉ 38 ।
5 Comments
LEAVE A REPLY
Your email address will not be published