चिटी से इंसानों का इलाज: चीटिया एंटीबायोटिक जेब से साथियों की जान बचाने में सफल है, और अब चींटी इंसानों का इलाज करेंगी।
चींटी के बारे में हम सभी जानते है सबसे छोटी और विरम सी देखने वाली ये चींटी होती तो सबसे छोटी ही है पर इसका कटना आपके शरीर में इन्फेक्शन, खुजली और शरीर में चकत्ते पड़ने जैसी समस्याएं हो जाती है।
चींटी पर रिसर्च।
हाली ही में एक रिसर्च में बताया गया कि अभी तक चींटी जोकि इंसान को नुकसान पहुंचाया करती थी, पर अब बनेगी एक छोटी से चींटी बनेगी आपकी बड़ी बीमारियों के इलाज की दवा।
वोशिंटियन की एक रिपोर्ट के मुताबिक कि अफ्रीका में एक विशेष तरह की चींटी की प्रजाति पाई जाती है जोकि ये चींटी आपके जख्मों को ठीक करने में उपयोगी होगी।
जब ये चीटियां शिकार करने जाती है दीमक का शिकार करते समय कही बार इनके चोट लग जाती है इससे सारी चीटियां मिलकर इनको दावा लगाती है इस दावा को वो खुद ही बनती है।
ऐसे करती है शिकार कि सबसे पहले शिकार का पता लगाती है फिर लगभग 800 चीटियां मिलकर इसपे हमला करती है इसके दौरान एक स्कॉट इनको गाइड करता है।
इस तरह से करती है इलाज।
इलाज करने के दौरान चीटिया मेटाप्लूरान ग्रैंड के दौरान एंटीबायोटिक निकलती है इसको अपने मुह में रखी है और चोट पर लगा देती है इस इलाज के द्वारा उनके घाव जल्दी भर जाते है इस तरह कीड़े मैकोडो से अफ्रीका के चिंपेजी करते है अपने घाव ला इलाज।
5 Comments
LEAVE A REPLY
Your email address will not be published