पीएम मोदी का संकल्प: एमपी को मिलेगी 33 रेलवे स्टेशन की सौगात, ये जनता का सपना मोदी का संकल्प है।
बीते सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के 554 रेलवे स्टेशन के रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट पर चर्चा करी मध्यप्रदेश के 33 स्टेशन को इसमें शामिल किया इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री वर्चुअली ही दिल्ली से जुड़े और रिमोट के जरिए प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया।
पीएम ने बताई प्रोजेक्ट से जुड़ी बाते।
इस कार्यक्रम आयोजिन के दौरान पीएम मोदी ने बताया कि 'रेलवे से जुड़ी 2 हजार से अधिक परियोजनाओं का आज एक साथ शिलान्यास और लोकार्पण किया गया है और इस सरकार के तीसरे टर्म की शुरुआत जून से शुरू होगी, जिसके लिए अभी से स्केल-स्पीड पर काम होना शुरू हो गया है। इसको लेकर मोदी ने कहां कि 'आपका सपना ही मोदी का संकल्प है। आपका सपना, आपकी मेहनत और मोदी का संकल्प विकसित भारत की गारंटी है।'
स्टेशनों पर होगी ऐसी सुविधाएं।
लिफ्ट, एस्केलेटर, एग्जीक्यूटिव लाउंज, वेटिंग एरिया, शॉपिंग जोन, फूड कोर्ट, किड्स गेमिंग जोन, दिव्यांगजन सुविधाएं, बेहतर पार्किंग, सीसीटीवी मॉनिटरिंग, फ्री वाई-फाई, दोनों तरफ से प्लेटफार्म पर एंट्री-एग्जिट गेट, बेहतर लाइटिंग, ग्रीन और रिन्यूएबल एनर्जी का इस्तेमाल, रेलवे स्टेशन को मेट्रो, बस स्टैंड से जोड़ेंगे।
ऐसे होगे रेलवे स्टेशन और अपग्रेडेशन।
इस योजना के अंतर्गत स्टेशन के सौंदर्गीकरण को ध्यान में रखा गया है इसके लिए हाई लेवल प्लेटफॉर्म बनाए जायेंगे और इसके साथ मुख्य द्वार और भवन के स्वरूप में भी बदलाव भी होगे।
अशोकनगर 10.6 करोड़ रुपए का बजट।
अशोकनगर के स्टेशन का लुक में सुधार किया जायेंगे इसके लिए वेटिंग रूम और प्लेटफॉर्म की सुविधा यात्रियों के लिए बढ़ाई जाएंगी अप्रोच रोड की चौड़ई को बड़ाया जायेगा और पार्किंग स्पेस का डेवलप होगा।
शाजापुर 11.66 करोड़ रुपए का।
रेलवे ने मुख्य फोकस शाजापुर में यात्री सुविधाओं पर किया हुआ है इसकी अप्रोच रोड को चौड़ा करने के साथ बिल्डिंग के डिजाइन पर काम किया जाना है प्लेटफॉर्म पर भी कही तरह के बदलाव होगे।
बीना 150.19 करोड़ रुपए की योजना।
बीना के स्टेशन को करोड़ों की सौगात मिली है यह मुख्य बिल्डिंग के डिजाइन में बदलाव होने के साथ, सोलर एनर्जी के इस्तेमाल पर भी जोर दिया जाने को है और पार्किंग स्पेस, अप्रोच रोड में बदलाव होगा।
बरगवां को 20.80 करोड़ रुपए।
बरगवां स्टेशन में बिल्डिंग को नया स्वरूप दिया जायेंगे और यह पर की अप्रोच रोड, प्लेटफॉर्म पर ओवर कवर शेड बनाया जाने को है।
ब्यौहारी को 16.45 करोड़ रुपए।
ब्यौहारी स्टेशन के सौंदर्गीकरण के साथ मुख्य द्वार के स्वरूप को बदला जाएगा और यात्रियों की सुविधाओं का विस्तार किया जायेंगे इसके अन्य इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम के लिए कोच गाइडेंस सिस्टम लगवाया जायेगा।
इंदौर को 489 करोड़ रुपए।
इंदौर के स्टेशन को रीडेवलपमेंट करने के लिए 489 करोड़ को रखा गया है इसकी मुख्य बिल्डिंग को भव्य रूप में डेवलप किया जायेंगे और यात्री सुविधाओं में विस्तार होगा।
5 Comments
LEAVE A REPLY
Your email address will not be published