Image description

संदेशखाली का वीडियो हुआ वायरल: संदेशखाली जा सकते है पीएम मोदी, जहा कि महिलाओं ने अपना दुख किया जाहिर कहा यौन उत्पीडन की शिकार हो रही महिलाएं।

22 फरवरी को बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक महिलाओं के साथ हो रहें यौन उत्पीड़न के मामलो से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 मार्च को पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना जिले के संदेशखाली जा सकते हैं।

महिला रैली को करेंगे संबोधित।

प्रधानमंत्री मोदी पश्चिम बंगाल जाने का उद्देश रहा है कि ये परगना जिले के बारासात में एक महिला रैली को संबोधित करेंगे और संदेशखाली की पीड़ित महिलाएं से मिल सकते है, इस पर ममता बोली कि संदेशखाली में तनाव पैदा करने की भयानक साजिश चल रही है ये संदेशखाली RSS का गढ़ बना रहा है इससे पहले भी यह दंगे हुए है।

महिलाओं से यौन उत्पीड़न का मामला।

भाजपा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया इसमें महिलाओं के साथ हो रहें यौन उत्पीड़न मामले का खुलासा हुआ इस वीडियो को जारी करते हुए भाजपा ने कैप्शन में लिखा है कि 

संदेशखाली का ऐसा सच जो हमारी अंतरात्मा को झकझोर कर रख देगा इसको ममता बनर्जी छिपाने की कोशिश कर रही हैं यह

वीडियो 20 मिनट 41 सेकेंड का है किसमें महिलाओ ने अपनी आपबीती सुनाई, महिला ने बताया कि TMC नेता शिबप्रसाद हाजरा यानी शिबू हाजरा उन्हें घर से उठवाकर ले जाता था और उनके साथ यौन उत्पीड़न करते आएं है।

आरोपी हुए गिरफ्तार।

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली मामले में TMC के 3 नेता आरोपी शाहजहां शेख TMC लीडर, शिबू हाजरा TMC लीडर, उत्तम सरदार TMC लीडर शामिल थे जिनको 2 नेताओ को गिरफ्तार किया गया इसके साथ शिबू हाजरा और उत्तम सरदार समेत 18 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया जिसमें शाहजहां अब तक फरार है इसमें शाहजहां शेख जोकि TMC का डिस्ट्रिक्ट लेवल का नेता है इससे पहले ED घोटाले में इसके घर में रेड हो चुकी है तब से ये फरार है।

कानूनी कार्रवाई।

ये मामला सामने आने पर संदेशखाली के कई इलाकों में धारा 144 लागू करी गई और 6 साल के लिए सरकार को सस्पेंड करा गया इसके कुछ घंटों बाद उसकी गिरफ्तार हुई।

सुप्रीम कोर्ट ने 19 फरवरी को संदेशखाली मामले में दायर हुई याचिका को खारिज कर दिया था इस पर SC ने कहा कि मणिपुर में जो हुआ उसकी तुलना संदेशखाली से न करें। जबकि 20 फरवरी को कलकत्ता हाई कोर्ट ने बंगाल सरकार को फटकार लगाई थी इस पर कोर्ट ने कहा था कि शाहजहां शेख को अभी तक पकड़ा नहीं गया है।

Views