Image description

भाजपा अधिवेशन में मोदी: अधिवेशन में मोदी बोले कि कांग्रेस सरकार बटवारे में जुटी रही है, वो खास बातें जो पीएम ने अधिवेशन में बोली। 18 फरवरी को दिल्ली में चल रहें राष्ट्रीय अधिवेशन का अंतिम दिन था जब प्रधान मंत्री ने मोदी ने इसका समापन भाषण दिया 64 मिनट के भाषण में पीएम ने अपनी बात को जनता तक पहुंचया जिसमें उन्होंने कार्यकर्ताओं को ऊर्जा से काम करने का मंत्र देते हुए 10 साल की अपनी सरकार की उपलब्धियां बताई और कांग्रेस पर निशाना साधा। पीएम मोदी के भाषण की खास बाते। 1.अगले 100 दिन नई उमंग के साथ नया जोश। पीएम बोले कि आने वाले अगले 100 दिन कार्यकर्ताओ के लिए नई ऊर्जा, नई उमंग, नए उत्साह, नया विश्वास, नए जोश के साथ कार्य को पूरा करना है। 2. व्यक्तिगत क्षति है विद्यासागर जी का समाधि लेना। मोदी जी बोले की मैं अपने देशवासियों की तरफ से संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 पूज्य विद्यासागरजी महाराज को आदरपूर्वक नमन करता हूं और उनको श्रद्धांजलि देता हूं हमको उनके अनुयायी हुए है जोकि मेरे लिए यह व्यक्तिगत क्षति जैसा है। 3. देश के सपने विराट, संकल्प भी विराट होंगे। पीएम ने बताया कि भारत ने पिछले 10 साल में जो गति हासिल की बड़े लक्ष्यों को लेने का हौसला बनाया गया और हासिल किया है विकसित भारत का संकल्प है कि सभी देशवासी को एक बड़े संकल्प के साथ जोड़ कर रखा जाएं। 4.10 साल में कहा पूरा। पीएम मोदी अधिवेशन में बोले कि पिछले 10 सालो में मैने जो कुछ भी कहा पूरा कर दिखाया है और जिन्हें किसी ने नहीं पूछा, हमने उन्हें पूछा है। भारतवासियों का जीवन बदलने के लिए काफी कुछ किया है और अभी बाकी भी बहुत से निर्णय है भाजपा सरकार ने युवा शक्ति, नारी शक्ति, गरीब और किसान की शक्ति को विकसित करने के लिए और इसके निर्माण के लिए हमेश ही प्रयास किया है जबकि इससे पहले लोगो को लगता था कि सरकार बदलती है पर व्यवस्था नहीं बदलती। सही अर्थों में हमने ये सच कर दिया है। 5.महिलाओं के लिए विकास। मोदी जी ने ये भी बताया कि पहले कि सरकार ने महलाओ के लिए कोई ववस्था और सोच नही रखी थी लेकिन अब आदिवासियों के लिए पीएम जनधन योजना बनाई गई, विश्वकर्मा योजना लाई गई है जो किसी ने नहीं सोचा भाजपा सरकार ने उसको कर दिखाया इस सरकारों ने महिलाओं के जीवन में आने वाली परेशानियों की चिंता नहीं की। हमारे यहां बेटियों को मजबूत कानून बनाई है जैसे कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का जन आंदोलन चलाया गया था, 5 करोड़ गर्भवती महिलाओं का हेल्थ चेकअप और रेप जैसे मामलों में फांसी की सजा सुनिश्चित करी है। 6. अन्य मामलो का रखा खयाल। पीएम मोदी जी ने अपने इस भाषण में बोला कि मैं पहला प्रधानमंत्री हूं, जिसने शौचालय के बारे में सोचा, और 3 करोड़ से भी ज्यादा महिलाओं को मालकिन का दर्जा दिया उनके नाम घर रजिस्टर्ड कराकर उन्हें घर की मालकिन बना दिया है। 7. अर्थव्यवस्था में तेजी लेकर आएं। 2014 की बात करे तो टू ट्रिलियन मार्क भी बहुत बड़ा रहा था, 10 साल में, अर्थव्यवस्था में 2 ट्रिलियन डॉलर और जोड़ दिए गए 11 से 10 नंबर पर आने में उनका दम भर गया, मोदी का दावा है है वो इसको 5 पर लेकर आएं है। इससे आज इन्फ्रास्ट्रक्चर की बात करी जाएं तो इसका बजट 11 लाख करोड़ को पार कर चुका है।

Views