Image description

मजदूरों के साथ ठग: कार पर लगाया ट्रैक्टर का नंबर, मजदूरों को दिलाया पुलिस का डर लाखो की करी ठगी। ये है पूरा मामला। कार में सवार तीन युवक मौजूद थे जब चालक ग्वालियर से भिंड के लिए सवारी ढूंढ रहा था मंदिर चौराहे के पास पहुंच कर चालक ने कहा कि ये सरकारी गाड़ी है इसलिए इसकी चेकिंग करी जा सकती है जो भी कुछ रुपये या गहने हों तो बाहर निकाल ले। पुलिस चेकिंग के डर से पैसेंजर ने अपने गहने निकल लिये इस तरह ठगो ने लाखो की ठगी करी। लाखो की ठगी। पुलिस और चेकिंग के डर से ठगो ने मजदूरों के साथ लगभग एक लाख रुपये की ठगी करी, ठगो ने कार पर लगाया था ट्रैक्टर का नंबर इसके बाद ही चालक ने रास्ते में पैसेंजर को बनाया बेवकूफ इस तरह रुपये निकलवार कपड़े में रखवाए। इसके बाद रुपये अपने पास लेते ही कुछ ही दूरी पर इन्हें धक्का देकर कार से उतार दिया और रुपये को ठग कर लेकर भाग निकले। मामले में प्रक्रिया। पड़ाव के पुलिस थाने में एफआइआर दर्ज की गई है इसका सबूत पुलिस ने बस स्टैंड तिराहे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से जुटाया और इसको लेकर आरोपितों की तलाश शुरू करी गई। ऐसे करी ठगो ने एंट्री। शनिवार को ये मजदूर आगरा की ट्रेन से तड़के ग्वालियर आए थे यहां से भिंड जान था, इन दोनों के पास करीब 50-50 हजार रुपये थाए इनकी कार में पहले से तीन युवक थे जो चालक या ठग थे जिन्हें ठगी करी। ठगे जाने वाले मजदूर इतना डर गए थे कि जल्दी ही दूसरी गाड़ी से भिंड चले गए फिर दूसरे समय वापस आकर थाने पहुंचकर एफआइआर दर्ज कराई।

1 Views