Image description

पते की खबर: चोरी हुए फोन का करें पता, सरकार की वो वेबसाइट जिसके बारे में जानकर खोया हुआ मोबाइल का लग सकता है पता।

कही बार ऐसा होता है कि आपका फोन कही खो जाता या चोरी हो जाता है और ऐसा होने पर पूरी संभावना ये होती है कि उससे कोई क्राइम या फ्रॉड हो सकता है इससे बचने के लिए सरकार द्वारा बनी गई CEIR एक साइड को जाने और इसका इस्तिमल करें।

ऐसे करें अप्लाई।

सबसे पहले गूगल पर जाकर ceir.gov.in पर क्लिक करें।

इसके बाद ceir service पर आएं और इंटर कर के ब्लॉक स्टोलेन/लॉस्ट मोबाइल पर क्लिक करें

फिर इसमें एक फॉर्म भरना होगा इसमें अपना खोया हुआ मोबाइल नंबर आईएमईआई को भरे ये आपको खोए हुए मोबाइल नंबर का बिल में या उसके बॉक्स पर आराम से मिल जायेंगे, सारी ही जानकारी हो मांगी गई है इसको भर दे और सबमिट करें

इसको करने के बाद अगर खोए हुए फोन में किसी ने आपका सिम चेंज भी कर दिया तो भी वो नही चलेंगे इसके साथ पुलिस को अलर्ट भी चला जायेंगे।

इसके और फायदे।

इस वेबसाइट के और भी फायदे है जोकि अगर आप कभी नया फोन लेने जा रहे है तो इस पहले know your mobile app पर जाकर इसको अपने फोन में इंस्टॉल करले फिर *#06# डायल करें जो फोन आपको लेना है इसका आईएमईआई नंबर लेले KYM एप में फील करदिए अगर वो फोन चोरी का होगा इससे वो फोन एप में ब्लैक लिस्टेड होगा आप उसको नही खरीदोगे।

Views