भारत सरकार की वेबसाइट: एक नंबर से चल रहें कई सिम, क्या हो रही ऑनलाइन धोखाधड़ी या मोबाइल हो रहा है ब्लैक लिस्टेड। आज कल की बढ़ती तकनीक के साथ मोबाइल फोन तो सब ही इस्तेमाल करते है पर इसके साथ ही क्राइम ज्यादा बड़ गया है और इसके साथ सबसे ज्यादा साइबर क्राइम में वृद्धि हुई है ऑनलाइन धोखाधड़ी स्कैम फ्राइड जैसे क्राइम की रिपोर्ट हर रोज देखी जा रही है। आज के रॉयल आर्टिकल में जाने की कैसे एक ही मोबाइल सिम नंबर से कही ज्यादा चल रहे है कही मोबाइल, आपके नाम पर कोई फर्जी सिम चला रहा हो, ब्लैक लिस्टेड रहें है या कोई दूसरा आपका कॉन्टैक्ट नंबर चला रहा है और इसके बारे में आपको जानकारी की न हो जाने भारत सरकार की इस नई वेबसाइट के बारे में। संचार साथी। भारत सरकार की ऐसी वेबसाइट जिससे जाने की कोई इस तरह का क्राइम आप के साथ हो रहा है या नहीं। संचार साथी, ऐसे करें प्रक्रिया। सबसे पहले गूगल पर जायें और ऊपर इसकी वेबसाइट पर जाकर इंटर करें इसके बाद 'know your mobile connections' पर जाकर क्लिक करे। फिर जो पेज ओपन होगा वहा जाकर अपना फोन नम्बर और ओपीटी और कैप्चर को पूरा करने पर एक लिस्ट ओपन हो कर आपके सामने आयेंगी जिससे सभी डिटेल्स आपकी मिल जायेंगी और आपके नाम पर चल रहें सारे के सारे मोबाइल नंबर की जानकारी आपको मिल जायेंगी। इसके बाद जो आपके नंबर आपके है वो ठीक है पर जो नही है उनको यही से बन करवाने का ऑप्शन होगा यही से आप उस नंबर को ब्लॉक कर सकते है। मोबाइल को करें इस तरह चेक। इस वेबसाइट पर एक CEIR का ऑप्शन मिलेगा यह क्लिक करें इसके बाद वेब पोर्टल ओपन होने पर अपना मोबाइल नंबर, ओटीपी को भरे फिर अपने मोबाइल नंबर का IMEI को डाले सबमिट करें के बाद अगर यह पर आपको वैलिड शो हो रहा है तो ठीक है अगर ब्लॉक लिस्टेड शो हो रहा है तो आपका फोन चोरी का भी हो सकता है।
एक नंबर से चल रहें कई सिम, क्या हो रही ऑनलाइन धोखाधड़ी या मोबाइल हो रहा है ब्लैक लिस्टेड।
3 Views
5 Comments
LEAVE A REPLY
Your email address will not be published