चीन का कानून: चीन का यह अनोखा कानून, टाइम से नहीं झुकाया लोन, तो सामान्य जीवन में आयेंगी समस्याएं।
देश के तरह तरह के कानूनों के बारे में आप ने सुना होगा जहा हर देश के अपने अपने कानून होते है जोकि उस देश की सरकार द्वारा बनाए जाते है और वह के नागरिकों के द्वारा सुचारू लिए जाए है।
चीन का लॉ।
चीन में एक आदमी जिसका नाम वांग है उसने एक बार कार लोन लिया था जिसको वो समय से अदा नही कर पाया क्योंकि चीन के अंदर एक पॉलिसी है कि अगर कोई व्यक्ति लोन लेकर समय से अदा नही कर पता है तो वो अपने घर आ नही निकल सकता है न तो वो ट्रैवल कर सकता है एक देश से दूसरे देश जाना उसका बन हो जाता है क्योंकि उसका फ्लैट टिकट पर बैन लगता है, यह तक की कोई होटल टिकट बुक नही कर सकता है और नही जिम जा सकता है।
रोड पर चलाना बैन होना।
ऐसा आदमी सड़क पर चल रहा होगा तो सीसीटीवी कैमरा उसके फेस को स्कैम करेंगे और रोड के प्रोजेक्टर पर उसकी फोटो चलाई जाएंगी की देखिए, ये है ऐसा इंसान की इसने लोन किया और उसकी अदायगी नही कर रहा है इससे रोड पर चलते लोग सब आपको देखेंगे।
यह तक की अगर उसको कोई कॉल करता है तो उधर से रिंगटोन की जगह उसको आवाज सुनाई देगी कि ये आदमी अपना लोन नही चुका पा रहा है।
अंत पर आपको कही न कही से लोन की अदायगी करनी ही पड़ेगी।।
5 Comments
LEAVE A REPLY
Your email address will not be published