Image description

एजुकेशन कैरियर: 2024 के लिए IIRF ने टॉप बिजनेस इंस्टीट्यूट रैंक लिस्ट हुई है जारी, इसमें IIM अहमदाबाद रहा फास्ट रैंक।

भारत में इस साल इंडियन इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (IIRF)

के बेस्ट MBA यानी मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन कॉलेजों की लिस्ट जारी की गई है जिसमें IIM अहमदाबाद को लिस्ट में टॉप पोजीशन का दर्जा दिया गया है फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, डीयू FMS दिल्ली पिछले साल 5वीं पोजिशन पर रहा था पर अब इसको सेकेंड रैंक मिली है।

टॉप-10 गवर्नमेंट बिजनेस कॉलेज की लिस्ट।

रैंक - इंस्टीट्यूट्स

1.IIM अहमदाबाद

2.फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, डीयू

3.IIM कलकत्ता

4.IIM बेंगलुरु

5.IIM कोझिकोड

6.IIM लखनऊ

7.IIFT दिल्ली

8.IIM मुंबई (NITIE)

9.IIM इंदौर

10.IIM बॉम्बे।

प्राइवेट बिजनेस इंस्टीट्यूट्स ने XLRI, IIRF की रैंकिंग लिस्ट 2024 जमशेदपुर हुआ पहली पोजिशन में शामिल और इस दूसरे नंबर पर लिस्ट में गुरुग्राम के मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टीटूयट और तीसरे नंबर पर SP जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च, मुंबई शामिल है।

टॉप-10 प्राइवेट बिजनेस कॉलेज।

रैंक - इंस्टीट्यूट्स

1.XLRI जमशेदपुर

2.मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट, गुरुग्राम

3.SP जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च, मुंबई

4.सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, पुणे

5.SCMHRD पुणे

6.जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, भुवनेश्वर

7.NMIMS स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, मुंबई

8. इंटरनेशनल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली

9.MICA अहमदाबाद

10.इंस्टीट्यूट मैनेजमेंट ऑफ टेकनोलॉजी, गाजियाबाद।

300 मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स को परखा गया।

देशभर में हायर एजुकेशनल इंस्टीट्यूट का इवेलुएशन और क्लासिफिकेशन करने वाली फ्रेमवर्क IIRF ने कुल 300 मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स को परखा और रैंकिंग देने के लिए इसमें 50 सरकारी और 160 प्राइवेट इंस्टीट्यूट्स को शामिल किया गया है।

IIRF ने कुल 7 पैरामीटर्स पर बिजनेस इंस्टीट्यूट्स का इवेलुएशन और क्लासिफिकेशन किया है।

• टीचिंग लर्निंग रिसोर्सेस एंड पैडागोजी

• इंडस्ट्री इनकम एंड इंटीग्रेशन

• प्लेसमेंट परफॉर्मेंस

• रिसर्च

• प्लेसमेंट स्ट्रे

टजी एंड सपोर्ट

• फ्यूचर ओरिएंटेशन।

Views