इंदौर के ऑडिटोरियम में नई तकनीक: इंदौर में 2 करोड़ का लंदन मैड साउंड सिस्टम के साथ ऑडिटोरियम के कुर्सियां खड़े होते ही होती है फोल्ड।
हल ही में मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा ऑडिटोरियम इंदौर के राजेंद्र नगर में बना जोकि 6 फरवरी को गायिका लता मंगेश्वर की पुण्यतिथि पर इसका लोकार्पण किया गया इस ऑडिटोरियम को करीबन 28 करोड़ रु. की लागत के साथ 10 करोड़ रु. का सौंदर्गीकरण करके इसको तैयार किया गया इसमें लगभग 700 गाडियों की पार्किंग की व्यवस्था करी गई है।
ऑडिटोरियम की खास बातें।
लंदन का एडवांस हाई फाई साउण्ड सिस्टम जिसकी कीमत 2 करोड़ की है इसमें लगभग 30 से ज्यादा स्पीकर्स हैं और दो मुख्य गेट होने के साथ पूरे ऑडिटोरियम को हाई क्वालिटी की मेट से सजाया गया है और चेयर्स के बीच की ओर आवाजाही के लिए पर्याप्त जगह बनाई गई है।
ऑडिटोरियम का बने का समय।
पिछले 10 सालों से इस ऑडिटोरियम का निर्माण धीमी गति से चल रहा था जबकि संस्कृति मंत्रालय ने इसके सौंदर्गीकरण की जिम्मेदारी लेने की बात कही फिर उनकी ओर से बजट जारी नहीं हुआ इस वजह से भी काफी समय तक इसका काम रुका रहा था।
आईडीए ने किया पूरा काम।
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने यह घोषणा करी थी कि इसका काम तत्काल पूरा कराया जायेगा इसके बाद ही आईडीए ने ऑडिटोरियम के काम का जिम्मा अपने हाथो में लिया था और इसके सौंदर्गीकरण का काम शुरू किया गया था काम पूरा न होने के बाद भी 28 सितंबर को लता मंगेशकर के जन्मदिन पर इसका लोकार्पण कर दिया गया था लेकिन अब ये पूरा तैयार हो चुका है इससे की यहां कई सांस्कृतिक जैसे की गीत, संगीत, नृत्य, नाटक, एक्जीबिशन सहित सभी प्रकार की गतिविधियां आयोजन किए जा सकते है इसके लिए बुकिंग चार्जेस अभी तय नहीं किया गया है।
संचालन की जिम्मेदारी एजेंसी को सौंपी।
ऑडिटोरियम के काफी काम है जोकि अभी बाकी है साउण्ड, इलेक्ट्रिक, सौंदर्य, साफ-सफाई सहित कई प्रकार की जिम्मेदारी है जोकि आईडीए इसका जिम्मा एजेंसी को देने की प्लानिंग में है।
5 Comments
LEAVE A REPLY
Your email address will not be published