Image description

वित्त मंत्रालय साल का बिल हुआ पेश: रूफटॉप सोलर से 300 यूनिट तक हुई फ्री बिजली, मिडिल क्लास के लिए हाउसिंग स्कीम।

नई दिल्ली, वित्त मंत्रालय में पेश किया गया बजट न टैक्स में हुई का कटौती न ही कोई बड़ी घोषणा पर इस बिल को अंतरिम नही किया गया जबकि सीतारमण 8 हफ्ते पहले बता चुकी थीं कि ये साल चुनावी है तो बजट अंतरिम ही होना है इससे ये जानकारी मिलती है कि अगला बजट जून-जुलाई में नई सरकार बनने पर वित्त मंत्री पेश करेंगी या करेगा।

वित्त मंत्री का भाषण।

वित्त मंत्री ने लगभग 58 मिनट का भाषण दिया इसके बोलने के बाद इतनी बार पीएम मोदी ने शब्दो को दोहराया सबसे ज्यादा 42 बार टैक्स का उपचारण किया गया, पर डायरेक्ट या इंडायरेक्ट किसी भी तरह के टैक्स में कोई बदलाव नही हुआ है लगभग सब सामान पहले जैसे है लेकिन पीएम से शुरू होने वाली योजनाएं खूब सारी गिनाई है। 

बजट से जुड़ी मुख्य बातें।

इस नये बजट में इनकम टैक्स में और इससे जुड़े ज्यादातर टैक्सो में कोई राहत नहीं मिली है जबकि बजट से साफ जाहिर हुई कि

पुरानी टैक्स रिजीम पर 2.5 लाख रुपए तक की कमाई ही टैक्स फ्री हो सकती है लेकिन अधिनियम की बात करे तो सेक्शन 87A के मुताबिक 5 लाख तक की इनकम पर टैक्स बच सकता है।

नई टैक्स रिजीम पर ऐसे ही 3 लाख रुपए तक की कमाई पर कोई टैक्स नही होता है इसमें 87A के तहत सैलरीड पर्सन ₹7.5 लाख रुपए तक और बाकी ₹7 लाख तक की कमाई पर छूट लेते है।

बजट में नया तत्व।

इस बजट में महिलाओं के लिए कुछ ज्यादा तो नही पर उम्मीद से कम घोषणाएं करी गई है पर फिर भी 3 करोड़ महिलाओं को 

लखपति दीदी बनाने का टारगेट रखा गया है और 9-14 साल की बच्चियों का सर्वाइकल कैंसर रोकथम के लिए बच्चियों को फ्री टीका लगाया जाएगा जबकि सभी आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को और हेल्पर्स को आयुष्मान भारत योजना के दायरे में लाया जाएगा।

किसान का दायरा भी रहा सीमित।

फसलों का मिनिमम सपोर्ट प्राइस यानी MSP का दायरा में नहीं बढ़ाया गया है फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य वहीं, साल में 6,000 रुपए की किसान सम्मान निधि में कोई इजाफा नहीं हुआ है।

डिफेंस का दायरा।

अंतरिम बजट में सबसे बड़ा हिस्सा डिफेंस का होता है इसके लिए 6.2 लाख करोड़ रुपए दिए गए हैं जोकि पिछले साल के मुकाबले 3.4% की बढ़ोतरी में है सरकार डीप-टेक टेक्नोलॉजी को मजबूत करने के प्रयास में है ताकि देश हथियारों के लिए आत्मनिर्भर बने सके।

इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए बजट।

इस बजट में इन्फ्रास्ट्रक्चर को काफी महत्वपूर्ण बताया गया है क्योंकि इन्फ्रास्ट्रक्चर के रूप में मेट्रो और नमो भारत प्रोजेक्ट को बढ़ावा मिलेगा देश में 3 और रेलवे कॉरिडोर बनाए जायेंगे नेचुरल गैस, मेथेनॉल और अमोनिया के इम्पोर्ट का खर्च घटे के लिए कोयले से गैस बनाने की कैपेसिटी 2030 तक 100 मीट्रिक टन करने को है।

पीएम नरेंद्र मोदी का बयान।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये बजट युवा, गरीब, महिला और किसान पर आधारित है ये ऐसा बजट है जोकि देश के निर्माण के लिए कारगर है ऐसा कहते हुए मोदी ने निर्मला और उनकी टीम को बहुत बधाई दी।

4 Views