UAN नंबर: क्या जानते है आप अपना यूएएन नंबर, ऐसी प्रक्रिया से जन सकते है आप अपना यू ए एन नंबर।
सभी जॉब करने वालों के लिए उनका पीएफ अकाउंट अनिवार्य होता है इसको सभी एम्प्लॉय के लिए स्टेबलिश किया जाता है लेकिन बहुत से एम्प्लॉय है जिनको अपना UAN नंबर नहीं पता है अगर आपने यू ए एन नंबर को पता करना चाहते है तो जाने इस आर्टिकल में।
ऐसे जाने अपना यूएएन नंबर।
यू ए एन नंबर का मतलब होता है यूनिवर्सल अकाउंट नंबर। इसको जानने के लिए गूगल पर जाएं और सर्च करें know you UAN number लिख कर सर्च करने पर यूएएन इंडिया की वेबसाइट पर इंटर करें।
एक नई स्क्रीन खुल कर आयेंगी इसको स्क्रॉल करें, नीचे जा कर यूएएन पर क्लिक करें और यह सबसे पहले अपना फोन नम्बर इंटर करके कैप्चर करें और ओटीपी जेनरेट करके फोन पर आए ओटीपी को भर दे।
आगे जाकर एक फॉर्म भरना होगा जोकि आपकी कुछ खास जानकारी देना होगा जैसे आपका नाम, डेट ऑफ बर्थ, आधार नंबर इस तरह के जानकारी देने के बाद शो माय यूएएन पर क्लिक कर दे।
आपका यूएएन नंबर स्क्रीन पर शो होने लगेंगे।
5 Comments
LEAVE A REPLY
Your email address will not be published