MP में नये साल का जश्न: रामराजा के दर्शन के लिए उमड़ी थी भीड़ वही पचमढ़ी, मांडू और हनुवंतिया में भीड़ के साथ मैहर, भोजपुर की शुरुआत।
आज नए साल का पहला दिन था देशभर में नया साल का किया गया स्वागत वही मध्यप्रदेश में भी 2024 का स्वागत इस तरह से लिया गया की ये यादगार का पल बन गया जब साल के पहले दिन लोगों ने जमकर मस्ती करी।
टूरिस्ट्स प्वाइंट पर उमड़ी भीड़।
प्रदेश के टूरिस्ट्स स्पॉट पचमढ़ी, मांडू, हनुवंतिया, सांची में टूरिस्ट्स की भीड़ काफी रही वही साल के आखरी दिन ही कई लोगों ने धार्मिक स्थल मैहर, दतिया की पीतांबरा पीठ, भोजपुर, ओरछा में रामराजा के दर्शन कर दिन की शुरुआत हो गायी थी।
इस दिन देखते ही देखते टूरिस्ट स्पॉट्स और धार्मिक स्थलों पर काफी पब्लिक की पहल रही।
पचमढी में लोगो की भीड़ नजर आई,नर्मदापुरम जिले में पचमढ़ी के अलावा सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के मढ़ई, चूरना, परसापानी में सैलानियों ने बफर व कोर क्षेत्र में जंगल में सफारी करी गई और
यहां टाइगर और भालू को देखकर खुशाली का समय रहा।
साल के नए दिन करीब 15 हजार से ज्यादा पर्यटक धूपगढ़, पांडव गुफा, महादेव, जटाशंकर, चौरागढ़, राजेंद्र गिरि, बी-फॉल, रीछगढ़, हांडीखोह समेत टूरिस्ट स्पॉट पर बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचे और प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी धूपगढ़ में सूरज की पहली किरण के साथ नए साल का आगाज किया गया।
हनुवंतिया सिटी का खूबसूरत लुत्फ।
हनुवंतिया जोकि लग्जरी टेंट सिटी का लुत्फ उठाया हुए है यह नए साल का जश्न मनाने के लिए सैलानी पहुंचे और यह जल महोत्सव में होने वाली रोमांचक गतिविधियां में भाग लिया और गेम भी खेले।
पर्यटकों ने की जमकर मस्ती करी डायनासोर फॉसिल्स पार्क से लेकर रानी रूपमती महल, जहाज महल, इको पॉइंट, सागर तालाब, बाजार क्षेत्र में स्थित टंट्या मामा गार्डन, स्वामी विवेकानंद गार्डन सहित और भी काफी जगहों है जहा लोगो ने मिलकर काफी मस्ती करी पर्यटकों ने यहां दाल पनिया, दाल-बाफले, लड्डू, चूरमा, कढ़ी का स्वाद लेते हुए कड़ाके की ठंड के साथ साल का आगाज किया।
ओरछा श्रद्धालुओं की बड़ी सखियां।
नए साल के पहले दिन निवाड़ी जिले के ओरछा में रामराजा के दर्शन करने के लिए सुबह 6 बजे से भक्त पहुंच, इस श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए यह की प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए यहां लोगों ने पहुंचकर सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना करी और भगवान का आकर्षक श्रृंगार किया।
5 Comments
LEAVE A REPLY
Your email address will not be published