अलर्ट स्कैम: देश में हो रहा है अनोखे स्कैम, जिनके बच्चे नहीं हो रहे हैं, उनको बच्चे देने का वादा और लाखों की हो रही ठगी।
स्कैम के बारे में आप सब ने सुना ही होगा कि जैसे ऑनलाइन धोका धडी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है पर ये स्कैन आज तक बैंक अकाउंट या प्राइवेट डाटा या पेमेंट को ले कर होता रहा है लेकिन ऐसा स्कैम जोकि बच्चो को लेकर लोगो के साथ होना शुरू हो चुका है क्या है इसका सच जाने इस आर्टिकल में।
क्या है ये स्कैन।
देश में हो रहें अनोखे स्कैम जिन औरतों के बच्चे नहीं हो रहे हैं, उनकी हेल्प करनी है, उनको मिलेंगे पूरे ₹900000 ऐसा कहकर करी जा रही ऑनलाइन धोखाधड़ी।
क्या हुआ मामला।
मामला राजस्थान के बीकानेर एरिया का है जहां कुछ लोगों ने पकड़ा एक ठगे को जिसने कहा कि हम लोग ऐसे कपिल की मदद करते हैं जिनका बच्चा नहीं हो रहा है, तुमको ऐसे घर में उसकी पत्नी के साथ रहना है जिनका बच्चा नही हो रहा है उसकी बीवी को प्रेगनेंट करना है इसके लिए एक लाख एडवांस और बाकी काम होने के बाद 8 लाख मिलेंगे।यह ठगे इतने स्मार्ट थे कि उस बंदे को विश्वास दिलाने के लिए उन्होंने नकली पति-पत्नी से फोन पर बात भी कर दी।
वक्त से लिए लाखो रुपए।
ऐसा ऑफर मिलने से वक्त तुरंत ही लालच में आ जाता है और उससे लाखो रुपए कभी रजिस्ट्रेशन, कभी पुलिस वेरिफिकेशन और एग्रीमेंट के नाम पर 250 लाख रुपए ठग लिये।
5 Comments
LEAVE A REPLY
Your email address will not be published