Image description

चैट जीपीटी AI: कैसे काम करता है ये चैट जीपीटी दिन पे दिन फेमस हो रहे ये टूल, जानिए इसके बारे में क्या है ये आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस।

ओपन एआई वालो ने बनाया है ये चैट जीपीटी एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल्स हैं जिसको भारत में लॉन्च किया गया था ये काफी फेमस हो गया है लेकिन किस तरह इसका इस्तेमाल किया जाए इससे काफी लोग अभी भी परिचित नहीं है।

जाने इसके बारे में पूरी जानकारी।

कैसे काम करता है ये चैट जीपीटी।

चैट जीपीटी एक ऐसा टूल्स है जिससे स्टूडेंट का स्कूल वर्क, असाइनमेंट, कोई एंप्लॉयर,एम्प्लॉय, या कोई भी जानकारी किसी भी तरह की चाहिए हो जैसे निबंध लिखना, स्कूल का वर्क हो, इंग्लिश की ग्रामर चेक करना हो, या बिजनेस से जुड़े कोई ऐसे बात को नही समझ आ रही हो या यूट्यूब चैनल के लिए सजेस्ट चाहिए हो या डिस्क्रिब्शन सब कुछ ही आप सिर्फ चैट जीपीटी की वेबसाइट पर जाकर सर्च कर सकते है और ये पूरी सही जानकारी के साथ आपकी प्रॉब्लम को सॉल्व करते हुए पूरा लिखा कर आपके सामने पेश कर देगा।

कैसे करें चाट जीपीटी का इस्तेमाल।

सबसे पहले अपने गूगल पर जा कर चाट जीपीएटी टाइप करें। सबसे पहले जो पेज ओपन होकर आयेगा उसपर क्लिक करें फिर जो वेबसाइट ओपन हो कर आयेंगी उसको स्क्रॉल करते हुए नीचे आएं और ट्राई चाट जीपीटी पर जा कर क्लिक करें।

एक नया इंटरफेस खुलेगा जो आपके कनेक्शन को वेरिफाइड करेंगे, अगर आपने पहले से आईडी बना रखी है तो लोग इन करें न तो साइन अप क्लिक करें।

साइन अप करने के बाद अपना ईमेल देते हुए एक नया पेज ओपन होगा जो सर्च करने का ऑप्शन होगा इस पर आपको जो भी सर्च करना होगा टाइप करें और आपने सवाल का जवाब विस्तार में मिलेंगे।

1 Views