बॉलीवुड अभिनेत्री: बॉलीवुड की सबसे अमीर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय 828 करोड़ का नेटवर्थ, शादी के बाद 4 फिल्मे हुई हिट, जब ऐश्वर्या को शारूख खान ने 5 फिल्मों से किया बाहर।
हाल ही में ऐश्वर्या राय बच्चन का 50वां बर्थ डे सेलिब्रेट किया गया ऐश्वर्या राय का जन्म 1 नवंबर 1973 को कर्नाटक में हुआ था। ऐश्वर्या के पिता कृष्णराज आर्मी में बायोलॉजिस्ट थे, जिनकी 18 मार्च 2017 में मौत हो गई और उनकी मां वृंदा हाउसवाइफ रही है ऐश्वर्या अपने बॉलीवुड में करीबन ढाई दशक पूरे कर चुकीं है
ऐश ने अपनी डांस और एक्टिंग से अपने लाखो फैंस बनाएं है उन्होंने ना सिर्फ हिंदी फिल्मों में बल्कि ऐश्वर्या ने तमिल, तेलुगु, बंगाली और हॉलीवुड फिल्मों में भी काफी नाम कमाया हुआ है।
ऐश की शादी के बाद उनके करियर में काफी गिरावट आ गई क्योंकि देखा ये गया कि पिछले एक से डेढ़ दशक में इनकी सिर्फ 4 फिल्में ही हिट हुई और अभी कोई अपकमिंग प्रोजेक्ट नही है।
लेकिन फिर भी ऐश का रुतबा इंडस्ट्री में कम नहीं है इन सबके बावजूद वो बॉलीवुड की सबसे अमीर एक्ट्रेस में हैं। ₹828 करोड़ की नेटवर्थ के साथ पहले नंबर पर ऐश का नाम आता है क्योंकि प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण जैसी एक्ट्रेसेस आज भी इनसे पीछे हैं।
बनी मिसवर्ल्ड।
1994 में बनीं मिस वर्ल्ड
ऐश्वर्या को 1994 मिस वर्ल्ड का ताज मिला जो उनके लिए मिल का पत्थर साबित हुआ और ऐश मिस वर्ल्ड कॉम्पिटिशन में भारत को रिप्रेजेंट करने गईं थी प्रतियोगिता सन सिटी एंटरटेनमेंट सेंटर, सन सिटी साउथ अफ्रीका में हुई, जहां ऐश्वर्या विनर बनीं।
ब्रांड्स शूट के लिए चार्ज।
ऐश्वर्या अपने करियर की शुरुआत में एक ऐड करने के 1500 रुपए की फीस चार्ज करती थी, 1993 में ऐश ने आमिर खान और महिमा चौधरी के साथ पेप्सी के ऐड किए है इसमें ऐश के फंस ने उनको खूब पसंद किया है इसके बाद उन्होंने फूजी और कोक जैसी कंपनी में ऐड किए है ऐश्वर्या भारत की इकलौती एक्ट्रेस रही है जिन्होंने पेप्सी और कोक दोनों कंपनी के ऐड किए हैं। ऐश्वर्या को मिस वर्ल्ड का ताज 1993 में पहनाया गया था और इस तेज को पहनने वाली ऐश्वर्या दूसरी इंडियन मॉडल रही है इससे पहले 1966 में मुंबई की रीता फारिया ने यह अवॉर्ड जीता था।
ऐश को मिले अवार्ड।
अवॉर्ड्स ऐश्वर्या राय फिल्मफेयर को फिल्म दिल दे चुके सनम - 1999, देवदास - 2002, पद्मश्री 2009 में नवाजा जा चुका है।
लग्ज़री लाइफ।
ऐश्वर्या की कही ऐसी फिल्मे है जो फ्लॉप हुई है लेकिन इनकी फिल्में भले ही फ्लॉप हो चुकी हो पर ऐश आज भी चुनिंदा एक्ट्रेस में से है और शायद इसलिए वो अपनी एक फिल्म के लिए ₹12 करोड़ चार्ज करती हैं ऐश्वर्या के कर कलेक्शन की बात करी जाएं तो उनके कार कलेक्शन में ही कोई 15 करोड़ की गाड़ियां हैं।
तकरीबन 20 ब्रांड एंडोर्समेंट हैं, जिससे वो सालाना तकरीबन 100 करोड़ की कमाई करती हैं। हर ब्रांड एंडोर्समेंट की फीस 6-7 करोड़ रु. की है वो लक्स, नक्षत्र डायमंड ज्वेलरी, कल्याण ज्वेलर्स, कोका कोला, लोधा ग्रुप, पेप्सी, टाइटन वॉच, लैक्मे कॉस्मेटिक्स, कैसियो, फिलिप्स, पामोलिव, कैडबरी, फूजी फिल्म्स, डी बियर्स डायमंड्स, टीटीके प्रेस्टीज ग्रुप समेत कई कंपनियों की ब्रांड एम्बेसेडर रही है।
ऐश को लेकर सच बात तो ये है कि उनके पति अभिषेक बच्चन से तीन गुना ज्यादा है ऐश्वर्या की संपत्ति है और उनका करियर में डाउनफॉल के बावजूद ऐश्वर्या की नेटवर्थ पर कोई असर नहीं पड़ा है।
विवादों से भी रहा गहरा नाता।
सलमान से ब्रेकअप के होने के बाद ऐश्वर्या विवेक ओबेरॉय के साथ रिलेशनशिप में आ गई थीं। इस वजह से विवेक और सलमान के भी बीच में दुश्मनी ऐश को लेकर हो गई थी इसकी वजह ये भी कही गई है कि विवेक का पूरा फिल्मी करियर खत्म हो गया।
ऐश्वर्या ने फिल्म धूम 2 में ऋतिक रोशन के साथ किसिंग सीन किया और ये किसिंग स्क्रीन बच्चन परिवार को बिल्कुल पसंद नहीं आया था। शादी के लंबे समय बाद ऐश्वर्या ने 'ऐ दिल है मुश्किल में' आई, उन्होंने फिल्म में रणबीर कपूर संग कई इंटीमेट सीन्स दिए थे, इसको लेकर भी बच्चन फैमिली नाराज हुई थी।
5 Comments
LEAVE A REPLY
Your email address will not be published