मेगा एंपायर: पाकिस्तान से मंगवाई गई जहाज से शुरू की गई थी एमिरेट्स, सबसे ज्यादा प्राइवेट एयरलाइंस में फायदा, 2022 में 2.44 करोड़ की रेवेन्यू।
1980 का समय था जब गल्फ एयर नाम की एयरलाइन कंपनी गल्फ देशों में काम करती थी गल्फ देशों से तात्पर है जैसे कि सऊदी अरब, कतर, ओमान, कुवैत, संयुक्त अरब अमीरात और बहरीन ऐसे देशों है जिसमें सर्विस रही है ज्यादातर दुबई में प्लेन आते है और यह लोग दूसरे एयरलाइन का प्लेन लेते है इसके सर्विस को देखते हुए दुबई में गल्फ एयर ने अपनी सर्विस बन कर दी, इस करण दुबई में गल्फ एयर ने अपनी सर्विसेज को बंद करना पड़ा क्योंकि दुबई के कारोबार को काफी नुकसान होने लगा। जब 0दुबई से दूसरी जगहों को जाने के लिए कनेक्टिविटी पहले को देखते हुए काफी खराब हो गई। दुबई में रहने वाली रॉयल फैमिली ने नई एयरलाइन बनवाने का सोचा और इसी नई एयरलाइन का नाम एमिरेट्स था।
बात अगर इनोवेशन की जाएं तो इस मामले में भी एमिरेट्स का नाम एक बड़ी उपलब्धी है एमिरेट्स दुनिया की पहली एयरलाइन है जिसने ऑन एयर फ्लाइट के अंदर मनोरंजन के विकल्प देना शुरू किया था।
पाकिस्तान के जहाजो से शुरू हुई थी एमिरेट्स।
दुबई में रहने वाली रॉयल फैमिली ने नई एयरलाइन शुरू तो करी थी लेकिन इसको चलाने के लिए बड़ी रकम और जहाज चाहिए थे। रॉयल फैमिली शुरुआती इंवेस्टमेंट खुद किया थे, दुबई के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन राशिद अल-मकतूम ने 10 मिलियन डॉलर के इंवेस्टमेंट करके इसमें मुख्य भूमिका अदा की थी इसके साथ उन्होंने एक एक्सपर्ट कमिटी बनाई और इसमें सजेशन मांग करी।
2 हजार करोड़ रुपए का कारोबार दुबई के एमिरेट्स।
एमिरेट्स दुबई के लिए सिर्फ एक एयरलाइन ही नही है बल्कि ये यहां की अर्थव्यवस्था में भी बहुत बड़ा योगदान रखती है शायद ये इसलिए भी की एमिरेट्स में दुबई के 60 हजार से भी ज्यादा लोग काम में लगे हुए है और ये दुबई के सबसे बड़े टैक्सपेयर्स में से एक है।
टूरिज्म को प्रमोट करना।
टूरिज्म को प्रमोट करने की अहम भूमिका दुबई की एयरलाइन ने निभाई है इसके कारोबार का मोटे मोटे तौर पर ये अनुमान लगाया गया है कि सिर्फ एयरलाइन है जोकि हर साल दुबई में 20 बिलियन डॉलर यानी 2000 करोड़ रुपए से भी अधिक का कारोबार कर लेती है।
अमेरिका से ट्रैवल करने वाले लोगों के लिए ट्रांजिट पॉइंट दुबई पसंदीदा हो गया है क्योंकि ये लोग लंदन और पेरिस होकर अमेरिका जाने के बजाय एमिरेट्स की फ्लाइट से भारत के बड़े एयरपोर्ट से दुबई और फिर वहां से पश्चिम के देशों में जाने का सबसे ज्यादा पसंद करते है।
Emirates की पहचान प्रीमियम, लेजरी।
यह दुनिया की सबसे बड़ी एयरलाइन्स कंपनियों में से एक है। फिलहाल एमिरेट्स के पास 250 से ज्यादा फ्लाइट्स हैं।
इसमें दुनिया की सबसे बड़े Airbus A380 और बोइंग 777 फैमिली के एयरक्राफ्ट शामिल हैं। एयरलाइन दुनिया के 85 देशों में 158 डेस्टिनेशन्स पर फ्लाइट ऑपरेट करती है।
Airbus इसके केबिन क्रू मेंबर्स में दुनिया के 130 देशों के लोग काम करते हैं। एयरलाइन का रेवेन्यू साल 2022-23 में साल 2021-22 2 से 81% ज्यादा रहा है।
5 Comments
LEAVE A REPLY
Your email address will not be published