लग्जरी लाइफ इमरान हाशमी: गोवा में इमरान का लैक्चर पैरेंटल होम, 15 लाख की वॉच है फेवरेट, बॉलीवुड के सुपर स्टार इमरान की लैक्चर लाइफ।
400 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाली टाइगर थ्री मूवी इन दिनों चर्चा में रही है इस फिल्म में अपोजिट कास्ट के लिए इमरान हाशमी रहें है इमरान फिल्मों के साथ अपनी लैक्चर लाइफ के लिए भी जाने जाते है क्योंकि इमरान अपनी एक फिल्म के लिए 4-5 करोड़ रुपए का चार्ज करते है ऐसे ही इनके पास 150 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति है।
मुंबई शहर के बांद्रा में रहने वाले सुपरस्टार इमरान हाशमी उनकी पत्नी परवीन शाहनी हाशमी और बेटे का नाम अयान है इमरान ने नामी सोसाइटी में 4-बीएचके अपार्टमेंट खरीदा रखा है यह घर आलीशान हवेली जैसा है इस घर की इसकी कीमत तकरीबन 20 करोड़ रुपए बनाई जाती है।
इमरान का इंटरव्यू।
हाली में ही इमरान हाशमी ने अपने एक इंटरव्यू मे बताया था कि, मैंने गोवा में एक घर खरीदा है जब भी मुझे शूटिंग से एक हफ्ते या उससे ज्यादा का वक्त मिलता है, मैं वहां जाकर आराम करना पसंद करता हूं।।
दर्जनों कर के है मालिक।
इमरान हाशमी स्पीड के शौकीन रहें है ये एक वजह है कि कार खरीदने के दौरान उनकी पहली प्राथमिकता स्पीड को रहती है क्योंकि इमरान स्पोर्ट के शौकीन है इसलिए उनके पास आधा दर्जन से भी ज्यादा स्पोर्ट्स कारे मौजूद है। अपने डिजिटल डेब्यू (नेटफ्लिक्स सीरीज बार्ड ऑफ ब्लड) से ठीक पहले, इमरान हाशमी ने लेम्बोर्गिनी ह्यूराकन खरीद ली थी। यह कार पावरफुल 5.2-लीटर V10 पेट्रोल इंजन से लैस हुई है तभी कंपनी ने इसे सुपरकार बताया है, जो महज तीन सेकेंड में 100 KMPH की स्पीड पकड़ सकने में सक्षम है।
इमरान के पास ऐसी टॉप स्पीड वाली तीन लग्जरी कारें मौजूद है जिनकी सभी की कीमत दो करोड़ से ज्यादा है जिसमें लेम्बोर्गिनी ह्यूराकन, 4.04 करोड़ की कीमत वाली है इसकी खासियत- 325 KMPH की बेस्ट इन रेंज टॉप स्पीड हैं। मर्सिडीज मेबैक S560 मौजूद है 2.71 करोड़ रु की जिसकी खासियत- हाथ से बना लकड़ी का इंटीरियर, बेस्ट इन क्लास म्यूजिक सिस्टम उपलब्ध है। ऑडी ए8 एल, 2.3 करोड़ रु की है जिसमें खासियत है कि दुनिया का सबसे एडवांस्ड बैंग एंड ओल्स्फन 3D साउंड सिस्टम में उपलब्ध है।
घड़ियों का कलेक्शन।
इमरान हाशमी को घड़ियों भी ज्यादा पसंद है इसमें उनके पसंदीदा घड़ियों शामिल है। इमरान के पास हब्लोट की बिग बैंग मेका-10 टाइटेनियम घड़ी है इसके बाद फिल्म मुंबई सागा के प्रमोशन के दौरान इमरान ने ऐसी घड़ी पहनी थी जो नब्बे के दशक के हिट कार्टून फिल्म सीरीज रोबोकॉप से प्रेरित थी। इमरान की इस घड़ी की कीमत तकरीबन 13 लाख रुपए है।
हाल ही में लोकप्रिय क्रिकेट टिप्स और प्रिडेक्शन वेबसाइट- सीबीटीएफ स्पीड न्यूज ने इमरान हाशमी को ब्रांड ऐंबैस्डर बनाया था इमरान ने इसके लिए करीब दो करोड़ रुपए चार्ज किये। इस्केवसाठ ही साथ इमरान क्लोथिंग ब्रांड फ्रेंच क्राउन, पाकिस्तानी मोबाइल ब्रांड क्यू समेत दर्जनभर कंपनियों के ब्रांड ऐंबैस्डर रह चुके है इसके लिए इमरान 1 मिनट के विज्ञापन के लिए दो करोड़ तक चार्ज करते हैं।
5 Comments
LEAVE A REPLY
Your email address will not be published