Image description

प्रोवाइड फंड: कंपनी नही दे रही है आपका पीएफ का पैसा, कैसे करें कंप्लेन, किस तरह पा सकते है अपने पीएफ के रुके पैसे को।

प्रोवाइड फंड यानी ऐसा पैसा जोकि कंपनी का कोई भी एम्पलाई या कर्मचारी कंपनी में काम करता है तो उसका प्रोवाइड फंड तो उसको लेना बनता है पर कही बार ऐसा होता हज कि इसको देने में कंपनी कई बार ज्यादा दगाबाज़ी या लपरवाई बरतती है या कंपनी प्रोवाइड फंड का पैसा कट कर रही है और ये पैसे एम्प्लॉय के अकाउंट मैं जमा भी नही जोड़ा है, या फिर किसी कारणवश इसका भुगतान नहीं मिल पाता है तो उस एम्प्लॉय को परेशान होने की जरूरत नहीं है। वह सीधा वेबसाइट के जरिए इसके लिए क्लिक कर सकता है प्रोवाइड फंड की वेबसाइट पर जाकर इसकी शिकायत दर्ज कर सकता है और अपना पीएफ का पैसा ब्याज सहित पाएं।

ऐसे करें लॉगिंग।

एम्प्लॉय प्रोवाइड फंड आर्गेनाइजेशन की साइट epfigmss.gov.in की वेबसाइट की मद्दत के जरिए सबसे पहले यूनिवर्सिया अकाउंट नंबर के जरिए लोगों करें इसके बाद गेट डिटेल्स पर क्लिक करें otp को शेयर करें।

इसके बाद मागी गई सारी जानकारी एड्रेस, पिनकोड, जेंडर, स्टेट, कंट्री, सभी को फिल करके आगे जाएं और शिकायत की वजह को बताए। इसके साथ सैलरी स्लिप, पीएफ अकाउंट स्टेटमेंट जैसे डॉक्यूमेंट को अपलोड करें।

इस तरह से आपकी शिकायत दर्ज हो जाएंगी और आपके रजिस्ट्रेटेड मोबाइल नंबर पर मैसेज आ जायेंगा। ऐसे आपकी परेशानी का आसानी से होगा निपटारा, इसके लावा आप अपने इलाके के लेबर डिपार्टमेंट में शिकायत दर्ज कर सकते है ।।

Views