Image description

रिलेशनशिप फैक्ट: प्रेम को रोग नही, बल्कि रोगों को दूर करने वाला है रिसर्च में किया गया दावा पार्टनर की मौजूदगी करती है डायबिटीज जैसी बीमारियों को दूर।

सालो पुरानी कहावत रही है कि प्रेम करना रोग समान है पुरानी पीढ़ी का कहना था कि प्रेम में डूबा इंसान का इलाज करवाना चाहिए इस पे काफी पहले से ही फिल्में और गाने बन बनाए जा चुके है इसके अतिरिक्त हाल में हुई रिसर्च में एक बात सामने आई कि प्रेम करने से और प्रेमी के साथ वक्त बिताने से बड़े-बड़े रोग से छुटकारा मिलता है।

रोगों से मिलता है छुटकारा।

रिसर्च में सामने आया कि रोमांटिक पार्टनर के संग रहने से और उनके साथ वक्त गुजरने से कई तरह के ऐसे गंभीर रोगों होते है जिनका खतरा कम हो जाता है, यदि कोई स्पाउज नींद में भी है तो ऐसे में अपने पार्टनर की मौजूदगी शरीर के ग्रोथ हॉर्मोन को एक्टिव बनाती है पार्टनर की मौजूदगी फिजिकल सेहत को बूस्ट करती है हाल ही में 'ब्रेन, बिहेवियर एंड इम्यूनिटी' हेल्थ जरनल में एक रिसर्च पब्लिश करी गई।

क्या कहती है नई रिसर्च।

एक पुराना हिंदी गाना है कि,'मैं हूं प्रेम रोगी किसी डॉक्टर को

बुलाओ।' लेकिन अब साइंटिफिक रिसर्च ने साबित कर दिया

है कि प्रेम कोई रोग नहीं है और इसके लिए किसी डॉक्टर को

बुलाना भी जरूरी नहीं है। उल्टे प्रेम रोगी बनकर डॉक्टर को

खुद से दूर रखा जा सकता है। 

नई रिसर्च के अनुसार मेडिकल साइंस ने यही बात साबित करी कि इस रिसर्च से साबित हुआ है कि प्रेम रोग नहीं है, बल्कि ये कई रोगों का इलाज है। रोमांटिक पार्टनर के साग रहकर स्पाउस तन और मन को शांत रख सकता है और कही शरीर को नुकसान पहुंचाने या बीमार करने वाले हॉर्मोन से बचा जा सकता है साथ ही उन हॉर्मोंस का प्रोडक्शन बढ़ जाता है, जो सेहत के लिए अच्छे माने जाते हैं।

रामाटिक पार्टनर के साथ रहने के बड़े फायदे।

1.बेहतर मेंटल हेल्थ,

2.मजबूत इम्युनिटी,

3.दिल नहीं होगा बीमार,

4.दर्द से राहत,

5.चोट या घाव से जल्दी उबरते हैं,

6.अच्छी नींद,

7.सोर्स- जरनल 'ब्रेन, बिहेवियर एंड इम्युनिटी' की मजबूती,

8.पार्टनर की मौजूदगी में दफ्तर में कलीग से अच्छे संबंध,

9.बेहतर सेल्फ रिलेशन, मानसिक शांति,

10.बेहतर सोशल लाइफ, सामाजिक कार्यों में आगे सोर्स- जरनल 'ब्रेन, बिहेवियर एंड इम्युनिटी' पावर रहें मजबूत।

क्या है C-रिएक्टिव प्रोटीन।

C-रिएक्टिव प्रोटीन शरीर में इन्फेक्शन का लेवल को बताता है यह जितना ज्यादा शरीर में मौजूद होगा उतना इन्फेक्शन और गंभीर बीमारियों का खतरा ज्यादा रहेंगे। लेकिन एक रिसर्च में इस बात का खुलासा हुआ कि जिन लोगों ने अपने पार्टनर के साथ ज्यादा वक्त बिताया था, उनकी बॉडी में C-रिएक्टिव प्रोटीन की मात्रा कम थी।

स्लीप क्वालिटी में बडोतरी।

अगर आपका पार्टनर आपके साथ है तो इसके काफी फायदे है जैसे कि जैसे की एक रिसर्च में सामने आया था कि यदि आपका पार्टनर आपके साथ बेड पर एक साथ सोता हो तो इससे तनाव दूर होता है इससे नींद की क्वालिटी भी बढ़ जाती है और इंसान पहले से ज्यादा खुशी महसूस करता है। 'स्लीप रिसर्च सोसाइटी' के जरनल 'स्लीप' में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक पार्टनर के साथ नियमित सोने वाले लोगों की ओवरऑल मेंटल हेल्थ ऐसा न करने वालों के मुकाबले बेहतर रहती है और साथ ही पार्टनर साथ हो तो उसकी उम्र 3 से 5 साल तक बढ़ जाती है।

पार्टनर की मौजूदगी से भावनात्मक, शारीरिक और मनोवैज्ञानिक लाभ होते है ये बात ह्यूमन साइकोलॉजी में भी सामने आई है कि

रोमांटिक पार्टनर के आसपास होने से लोग हेल्दी होने के साथ उनकी बॉडी में काफी बदलाव होते हैं, जब वे अपने पार्टनर केवसाठ वक्त बिताते है तो उनके शरीर में डायबिटीज मोटापे और कैंसर का खतरा जैसी खतरनाक बीमारियो का खतरा कम होता है।

 

1 Views