Image description

इंदौर में मेट्रो 2028 मिशन: इंदौर से उजैन तक चलेंगी मेट्रो 2028 तक 33 किलोमीटर का रिंग होगा पूरा करने का किया गया दावा, 1 हजार करोड़ रुपए होगे सेव।

2015 में शुरू किया गया इंदौर में मेट्रो का सफर जोकि इतना भी आसान नहीं है सरकार ने पहली बार 2017 में बनाई योजना में इंदौर से लेकर भोपाल तक मेट्रो का सफर शुरू करने को लेकर कैबिनेट में मंजूरी दे दी थी। इंदौर में मेट्रो को लेकर 2019 और 2021 में समय समय पर राजनीतिक खींचतान के चलते शिलान्यास किया गया था पर 2022 में इसको करने में तेजी आई थी लगभग 6 किलोमीटर का ट्रायल पूरा किया। हालाकि अन्य शहरों के मुताबिक इंदौर की मेट्रो तकनीकि रूप में दूसरी ट्रेनों से एडवांस है 

ट्रेन की टेक्नोलॉजी।

इंदौर की मेट्रो ट्रेनों में ग्रेड ऑफ ऑटोमेशन-4 यानी जीओए-4 तकनीक का उपयोग किया गया क्योंकि इसके जरिए ड्राइवर गाड़ी में हो या ना हो, यात्रा सुरक्षित बनी रहेंगी। जबकि अन्य शहरों में चलाई जा रही ट्रेनें जीओए-2 व अहमदाबाद में जीओए-3 तकनीक से उपलब्ध है, जिसमें अटेंडेंट होता है। जीओए-4 में अटेंडेंट की भी जरूरत नहीं पड़ती है।

10 शहरों में शामिल इंदौर की मेट्रो।

देश के ऐसे टॉप 10 शहर है जिसमें इंदौर शहर की मेट्रो शामिल है क्योंकि इस शहर की मेट्रो ने तेज रफ्तार पकड़ ली है और इसका शुरू होना यह की ग्रोथ को नई ऊंचाई प्रदान करेंगे। अभी तक इसमें करीब साढ़े किलोमीटर का काम लगभग पूरा हो चुका है, अनुमांन है कि 2026 तक 33 किलोमीटर का पूरी रिंग तैयार किया जायेंगे इसके साथ मेट्रो का शहरी सफर पूरा हो जाएगा।

 सरकार के संकल्प।

2028 तक सरकार ने ये संकल्प कर लिया कि इंदौर से उज्जैन के बीच मेट्रो के काम पूरा रहेंगे इस सिंहस्थ को देखते हुए सरकार ने सर्वे सहित अन्य कागजी कार्रवाई शुरू कर दी थी उज्जैन ही नहीं महू और पीथमपुर तक भी मेट्रो चलाने पर सहमति दे दी गई है। इससे न केवल ट्रैवल में बल्कि उद्योग, व्यापार, शिक्षा सहित हर क्षेत्र में ग्रोथ होगी। कोशिश ये की गई कि 33 किलोमीटर का पहला चरण 2026 के अंत तक पूरा किया जा सके।

1000 करोड़ रूपए को बचने का फैसला।

इंदौर में बन रही मेट्रो ट्रेन की डिजाइन कई तरह से दूसरे देश की मेट्रो से कुछ अलग है पर मेट्रो इसके ही सिस्टम के बेस पर चलती है यदि ड्राइवरलेस मौजूद है तो मेट्रो कंपनी 35 साल (कोच की आयु में मैन पावर और ऊर्जा मद में 800 से 1000 करोड़ रुपए की बचत कर सकती है।

Views