Image description

बैंक पेनल्टी : लोन के लिए रखे गए दस्तावेजों को बैंक से ले वापस, देरी होने पर देनी होगी पेनल्टी।

आजकल के समय में लोन लेना हर व्यक्ति की जरूरत बन गया है। कभी किसी को कर लोन, कभी किसी को होम लोन, कभी किसी को दूसरी नेसेसरी के लिए लोन लेना पड़ता है लेकिन लोन लेते वक्त है बैंक आपका ओरिजिनल डॉक्यूमेंट को अपने पास रख लेता है और जब आपको जरूरत पड़ती है तो आपके लोन की किस्त पूरी हो जाने पर बैंक में अपने ओरिजिनल डॉक्यूमेंट लेने के लिए कई बार बैंक के चक्कर लगाने पड़ते हैं। 

कुछ मामले आये सामने।

हाल ही में आए कुछ ऐसे ही केसेज जिसमें लोगो ने बैंक से लोन लिया और इसके बाद उनके ओरिजिनल डॉक्यूमेंट बैंक में सबमिट कर लिए गए इसको वापस लेने के लिए उनको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा और इसके बाद उन्होंने संबंधित बैंक के खिलाफ आरबीआई में शिकायत दर्ज करी, आरबीआई ने मामलो की सुनवाई कर बैंक के खिलाफ और पीड़िता के पक्ष में फैसला दिया।

बैंक पे लगी पेनल्टी।

इन सब मामलो में आरबीआई ने नोटिफिकेशन जारी करके बताया कि लोन की किस्त अदा होने पर ग्राहक के ओरिजनल डॉक्यूमेंट बैंक को 30 दिन के अंदर लौटने होगे, ऐसा न करने पर बैंक के ऊपर 5000 प्रति दिन के हिसाब से पेनल्टी लगी जायेंगी।

Views