जॉब & एजुकेशन बुलेटिन: मोदी ने 'ट्राइबल मिशन' की करी शुरवात, SBI में क्लर्क के 8283 पदों पर भर्ती निकली, 37वें इन्फेंट्री कमांडर्स सम्मेलन का हुए आयोजन।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया SBI ने 8 हजार वैकेंसी निकाली है क्लर्क के 8283 पदों पर भर्ती बड़ी संख्या में आई है इसमें अप्लाई करने की लास्ट डेट 7 दिसंबर को बताई गई है 17 नवंबर को इसमें अप्लाई करने की डेट बताई गई है एप्लीकेशन के लिए विंडो 17 नवंबर से 7 दिसंबर तक ओपन रहेगी इसमें वेकेंसी के तौर पर रिक्रूटमेंट ड्राइव से लेकर क्लरिकल कैडर पर जूनियर एसोसिएट के पदों पर भर्ती होगी।
योग्यता।
एसबीआई की वेकेंसी में अप्लाई करने के लिए किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट कैंडिडेट्स होना चाहिए। कैंडिडेट की उम्र अप्लाई करने के लिए 20 साल से 28 साल के बीच होनी चाहिए। एज लिमिट में OBC कैंडिडेट्स को 3 साल और SC/ST कैंडिडेट्स को 5 साल का रिलेक्सेशन दिया गया है।
ऐसे होगी भर्ती।
कैंडिडेट्स का चयन प्रीलिम्स, मेन्स और लोकल लैंग्वेज के एग्जाम के आधार पर किया जाएंगे प्रीलिम्स एग्जाम CBT यानी ऑनलाइन मोड पर होगा जिसमें 1 घंटे में 100 सवालों के जवाब देने होंगे जिसकी लैंग्वेज इंग्लिश रहेंगी इसमें न्यूमेरिकल एबिलिटी और रीजनिंग के टॉपिक्स होगे।
फीस फंडा।
अप्लाई करने के लिए जनरल, OBC और EWS कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए फीस 750/- रुपये होगी जबकि SC/ST और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क किए जायेंगे।सेलेक्टेड कैंडिडेट्स की सैलरी 19,900 रुपये के बेसिक पे के आधार पर होगी, नोटिफिकेशन देखने और अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को sbi.co.in/careers पर विजिट करना होगा।
सैलरी
इस जॉब के लिए पे मैट्रिक्स लेवल के मुताबिक 21,700 से लेकर अधिकतम 69,100 रुपए सैलरी दे ये राशि सातवें सीपीसी के मुताबिक दी जायेंगी।
झारखंड में 24 हजार करोड़ के 'PVGT मिशन'।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर 'PGVT डेवलपमेंट मिशन' के तहत 24 हजार करोड़ रुपए की योजनाओं का उद्घाटन किया है मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री है जिसने स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की जन्मस्थलि उलिहातू का दौरा किया है। Particularly Vulnerable Tribal Groups (PGVT) डेवलपमेंट मिशन का उद्देश्य आदिवासी आबादी को मजबूत बनाना रहा है।
37वें इन्फेंट्री कमांडर्स सम्मेलन का आयोजन।
मध्य प्रदेश में 15 नवंबर को 37वें इन्फैंट्री कमांडर्स सम्मेलन' किया गया था इसका समापन हुआ इस सम्मेलन में इम्यूल रोबोट, स्नाइपर गन, आधुनिक वाहन सहित कई हथियारों का डेमो किया गया। इस '37वें इन्फैंट्री कमांडर्स सम्मेलन' में थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे शामिल रहें इसमें सेना उप प्रमुख, छह सेना कमांडर, लेफ्टिनेंट जनरल रैंक के 17 अधिकारी बने रहें है मेजर जनरल रैंक के 14 अधिकारी शामिल हुए।
नोट: मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) एक स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड आयोजित करी जा रही है इसके लिए MCC ने एक शेड्यूल जारी किया है।
5 Comments
LEAVE A REPLY
Your email address will not be published